कितने में मिलती है फॉर्मुला 1 कार, जानें कौन बनाता है सड़क पर 'उड़ने' वाला प्लेन

How Much A Formula 1 Car Costs: 400 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से स्क्रीन पर दौड़ती फॉर्मुला 1 कार देखकर क्या आपके मन में कभी इसे खरीदने या फिर इसे चलाने का ख्याल आया है? एक फॉर्मुला 1 कार की कीमत में आप 9 करोड़ की कीमत वाली 13 रोल्स-रॉयस कारें खरीद सकते हैं।

एक फॉर्मुला 1 कार लगभग 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है

मुख्य बातें
  • कितनी महंगी आती है फॉर्मुला 1 कार
  • पलक झपकते पकड़ेगी 100 की स्पीड
  • इस कीमत पर खरीद लेंगे 100 BMW

How Much A Formula 1 Car Costs: आप सभी ने कभी न कभी फॉर्मुला 1 कारों के बारे में जरूर सुना होगा या फिर टीवी स्क्रीन पर तेज तर्रार रफ्तार में इन कारों को दौड़ते हुए जरूर देखा होगा। एक फॉर्मुला 1 कार, लगभग 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और प्रतियोगिताओं की दुनिया में यह सबसे खर्चीली प्रतियोगिताओं में से भी एक है। एक फॉर्मुला 1 कार की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि इतने पैसों में आप लग्जरी का शिखर माना जाने वाली 13 रोल्स-रॉयस कारें खरीद सकते हैं।

कौन बनाता है फॉर्मुला 1 कार?

फॉर्मुला 1 की शुरुआत साल 1947 में हुई थी और आज दुनिया भर में इस प्रतियोगिता के करोड़ों फैन्स मौजूद हैं। एक फॉर्मुला 1 कार, एक सीट वाली ओपन कॉकपिट कार होती है। आज तक किसी भी फॉर्मुला 1 कार द्वारा तय की गई सबसे अधिक रफ्तार 412 किलोमीटर प्रति घंटे है और इस कार का निर्माण करने वाली कंपनियों में फरारी (Ferrari), मर्सिडीज (Mercedes), मैकलेरेन (McLaren) और रेनो (Renault) का नाम शामिल है। एक फॉर्मुला 1 कार की कीमत 12 से 15 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 124 करोड़ रुपयों के आस पास होती है जबकि रोल्स-रॉयस की कारों की कीमत का औसत लगभग 9 करोड़ रुपए है।

End Of Feed