होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गूगल की बिना ड्राईवर वाली कार को कैलिफोर्निया ने दी मंजूरी, इन शहरों में खुद चलेंगी कारें

हम सभी को लगता था कि भविष्य में उड़ने वाली कारें होंगी और ऐसी कारें भी होंगी जो बिना ड्राईवर के अपने आप चला करेंगी। गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट ने अपने वेमो ड्राईवर की मदद से इस सपने को हकीकत में बदल दिया है। दुनिया के कुछ हिस्सों में गूगल की ये बिना ड्राईवर वाली कार चल रही है। आइये जानते हैं इस कार के बारे में और उन शहरों के बारे में जहां ये कारें चलती हैं।

Self Driving Car Of GoogleSelf Driving Car Of GoogleSelf Driving Car Of Google

बिना ड्राईवर के चलती है गूगल की ये कार, जानिए किन शहरों में मिलती है सुविधा

Self Driving Cars: हम सभी को लगता था कि भविष्य में उड़ने वाली कारें होंगी। अब दुनिया में कुछ एक जगहों पर ऐसी कारें मौजूद हैं जो उड़ सकती हैं। साथ ही उड़ने की क्षमता रखने वाली अन्य कारों के टेस्ट भी किये जा रहे हैं। हमने यह भी सोचा था कि फ्यूचर में शायद ऐसी कारें होंगी जो बिना ड्राईवर के चल पाएंगी। टेस्ला के ऑटोपायलट और अन्य कंपनियों के जबरदस्त क्रूज सिस्टम और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से अपने आप चलने वाली कारें भी सामने आ रही हैं। लेकिन अपने आप चलने वाली कारों की दौड़ में सबसे आगे गूगल है। जी हां, चौंकिए नहीं गूगल के वेमो कार ड्राइविंग सिस्टम की बदौलत अमेरिका के कुछ शहरों में बिना ड्राईवर के टैक्सी चल रही हैं।

क्या है वेमो?

गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट ने सेल्फ ड्राइविंग कार यानी अपने आप चलने वाली कारों के कई टेस्ट के बाद वेमो की शुरुआत की है। वेमो एक सिस्टम है जो कारों को बिना ड्राईवर के चलने में मदद करता है। आइये जानते हैं वेमो किस प्रकार की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कारों को बिना ड्राईवर के चलने में मदद करता है।

LIDAR: इस कार में लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग फीचर मौजूद है जो कार के आस-पास मौजूद माहौल की एक 3D पिक्चर कंप्यूटर तक भेजता है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Maha Shivratri Wishes Shayari in Hindi: हर हर महादेव.. महाशिवरात्रि पर शायराना अंदाज में अपनों को दें शुभकामनाएं, देखें महाशिवरात्रि की हिंदी शायरी

Maha Shivratri Mehndi Designs: महाशिवरात्रि के दिन हाथों में रचाएं ऐसी सुंदर मेहंदी, खुश होंगे भोलनाथ, देखें शिवरात्रि स्पेशल Easy, Simple Mehndi Design Photo

Top 5 Mahashivratri 2025 Rangoli Designs: शिव-पार्वती विवाह की शुभ बेला पर रंगोली से सजाएं अपना आंगन, देखें महाशिवरात्रि की टॉप 5 लेटेस्ट, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन Photos

Happy Maha Shivratri 2025 WhatsApp Status Messages: देवों के देव महादेव की आज बरसेगी कृपा, बस सुबह-सुबह स्टेटस पर लगाएं महाशिवरात्रि के ये शुभ शुभकामना संदेश

Maha Shivratri 2025 Wishes in Hindi: महाशिवरात्रि आज, यहां से चुनकर अपनों को भेजें बधाई संदेश, देखें महाशिवरात्रि के टॉप 10 विशेज हिंदी में