Ducati ने भारत में लॉन्च की ये शानदार बाइक, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

भारतीय मार्केट को लेकर अब दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी जोश से काफी भरी हुई नजर आ रही हैं। अब हाल ही में इटैलियन दोपहिया निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी बाइक V4S स्ट्रीटफाइटर को लॉन्च कर दिया है। क्या आप भी भारत में इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे? आइये जानते हैं इस बाइक में मिलने वाले शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ।

Ducati V4S Launched In India

डुकाटी ने भारत में लॉन्च की अपनी नई बाइक जानिए कीमत और फीचर्स

Ducati V4S Streetfighter Launched In India: भारतीय कार मार्केट के साथ-साथ भारतीय टू-व्हीलर मार्केट भी काफी तेजी से बड़ी हो रही है। बाइकिंग और टूरिंग के शौक ने भारत के लोगों में मोटरसाइकिलों को लेकर एक नया जोश पैदा कर दिया है। इस जोश के चलते ही जहां सामान्य बाइकों की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, वहीं एडवेंचर, टूरिंग और स्पोर्ट्स बाइक्स की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी हुई है। तेजी से बढ़ती हुई भारतीय टू-व्हीलर मार्केट दुनिया की जानी मानी कंपनियों को अपनी तरफ आकर्षित भी कर रही है। अब हाल ही में इटैलियन मोटरसाइकिल कंपनी डुकाटी ने अपनी नई बाइक V4S स्ट्रीटफाइटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स और कीमत।

डुकाटी V4S फीचर्स

डुकाटी V4S एक नेकेड मोटरसाइकिल है और 12 मार्च से यह बाइक सभी डीलरशिप स्टोर्स पर उपलब्ध हो जायेगी। बाइक का डिजाईन काफी स्पोर्टी है और इसमें सभी लाइटें आपको LED मिलती हैं। बाइक का टैंक काफी मस्कुलर है जो इसे दमदार लुक प्रदान करता है। डुकाटी V4S में आपको राइडिंग मोड्स, ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस बाइक में आपको 1103 cc का V4 लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 208 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: अगर बिना मर्जी के कंपनी ने बना दिया क्रेडिट कार्ड तो क्या करें? RBI ने दिया जवाब

डुकाटी V4S की कीमत

भारत में इस बाइक के दो वैरिएंट पेश किये जाएंगे। बाइक के स्टैण्डर्ड वैरिएंट की शुरुआती कीमत 24 लाख 62 हजार रुपए से होती है और इसे स्ट्रीटफाइटर V4 का नाम दिया गया है। बाइक के दूसरे वैरिएंट की शुरुआती कीमत 28 लाख रुपए होगी और इसे स्ट्रीटफाइटर V4S का नाम दिया गया है। बाइक के शॉकर्स को आप डिजिटली एडजस्ट भी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited