Dunzo ने काटी पूरे स्टाफ की सैलरी, मोटे वेतन वाले सभी को मिले 75,000 रुपये

तेजी से मशहूर हुई Dunzo अब आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है, कंपनी ने अपने पूरे स्टाफ के लिए 75,000 रुपये मासिक वेतन जून के लिए फिक्स किया है। हालांकि कंपनी 20 जुलाई तक बकाया चुकाने का भरोसा दिला रही है।

Dunzo Caps Salaries

75 हजार रुपये तक जो कर्मचारी मासिक वेतन पा रहे हैं, उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं।

मुख्य बातें
  • डन्जो ने की स्टाफ के वेतन में कटौती
  • सबकी सैलरी हुई 75,000 रुपये महीना
  • अप्रैल 2023 में ही जुटाए थे 615 करोड़

Dunzo Caps Salaries: भारत में डन्जो ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और तेजी से मार्केट में आगे बढ़ने वाली कंपनियों में शामिल हुई। अब डन्जो में पैसों का अकाल पड़ा है और नौबत यहां तक आ गई है कि कंपनी को अपने कर्मचारियों का वेतन रोकना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने पूरे स्टाफ के लिए 75,000 रुपये अधिकतम सैलरी फिक्स कर दी है, यानी इतनी सैलरी से बड़े पैकेज वालों की जेब कटी है। 75 हजार रुपये तक जो कर्मचारी मासिक वेतन पा रहे हैं, उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होने वाला।

क्या बोले को-फाउंडर और सीईओ?

मनीकंट्रोल के हवाले से कुछ समय पहले ये जानकारी मिली थी कि डन्जो अपने 500 कर्मचारियों का या 50 फीसदी स्टाफ का वेतन काटने वाली है। हालांकि कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ कबीर बिसवास ने ये भरोसा दिलाया है कि सैलरी में कटौती सिर्फ जून के लिए की गई है। डन्जो के टॉप मैनेजमेंट का कहना है कि 20 जुलाई तक सभी कर्मचारियों का बकाया उन्हें पहुंचा दिया जाएगा। कुल मिलाकर मोटी तनख्वाह पाने वाले लोगों के वेतन पर इसका असर हुआ है जिनकी संख्या 35-40 फीसदी बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : Hyundai Exter कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुनकर बेच देंगे अपनी पुरानी कार

60-65 फीसदी ने पाई पूरी सैलरी

उपलब्ध जानकारी के हिसाब से कंपनी के करीब 60-65 प्रतिशत कर्मचारियों को उनकी पूरी पगार मिली है। ये भी बताया गया कि वेतन कटने की उन्हें कोई पूर्व जानकारी नहीं थी और सैलरी वाले दिन ही पहले पूरे स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई। अप्रैल 2023 में ही डन्जो ने करीब 615 करोड़ रुपये जुटाए है और अब इस आर्थिक तंगी से ये साफ होता है कि कंपनी का कैश फ्लो कितना ज्यादा है। इसे देखते हुए भविष्य में डन्जो से दोबारा लेऑफ देखने को मिल सकता है, इसी साल कंपनी ने 380 कर्मचारियों को बाहर निकाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited