Royal Enfield की ये मोटरसाइकिल अब चलेगी इथेनॉल से भी, जानें कौन ही है बाइक

Royal Enfield ने नई Hunter 350 डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है जो पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल (E20) पर भी चलती है। इथेनॉल ब्लेंड पेट्रोल की कीमत कम होती है और ये प्रदूषण भी कम फैलाता है जो फायदेमंद है।

रॉय एनफील् हंट 350 ईंधा नियमो हिसा अपग्रे दिय

मुख्य बातें
  • ई20 ईंधन वाली रॉयल एनफील्ड हंटर
  • पेट्रोल के साथ इथेनॉल पर भी चलेगी
  • प्रदूषण कम फैलाएंगी, इथेनॉल है सस्ता

Royal Enfield Hunter 350 E20: रॉयल एनफील्ड ने पेट्रोल के साथ ई20 यानी इथेनॉल से चलने वाली नई हंटर 350 मोटरसाइकिल डीलरशिप भेजना शुरू कर दिया है। ओबीडी2 मानकों वाली नई मोटरसाइकिल अब अपटू ई20 पेट्रोल स्टिकर के साथ आने वाली है। कंपनी ने इस अपडेट के अलावा नई बाइक में और कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। रॉयल एनफील्ड ने नई हंटर 350 को नए ईंधान नियमों के हिसाब से अपग्रेड कर दिया है। बता दें कि कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसकी पुष्टि आयशर मोटर्स के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कर दी है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : लो आ गया Tata Altroz iCNG का नया CNG अवतार, लुक के साथ मिला तगड़ा माइलेज

संबंधित खबरें

कितना दमदार है बाइक का इंजन

संबंधित खबरें
End Of Feed