ये कंपनियां भारत में बेच रही हैं इलेक्ट्रिक कार, कीमत से लेकर लुक और रेंज में धांसू

इलेक्ट्रिक कारें भारत में ट्रेंडिंग हैं और यही आने वाले समय में सबसे तगड़ा विकल्प बनकर उभरने वाली हैं. फिलहाल भारत में कई कंपनियां सस्ती से लेकर महंगी इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं जिनमें टाटा और महिंद्रा भी शामिल हैं.

हम आपक बत हैं उन ेक्ट्िक कारो के बारे मे िन्हें फोर् कर सकते हैं

मुख्य बातें
  • भारत में बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें
  • फीचर्स, कीमत और रेंज सब जोरदार
  • बूंद भर पेट्रोल नहीं पीती ये ई-कारें

Electric Cars In India: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है और बड़ी कार कंपनियां छोटे बजट की इलेक्ट्रिक कारें भी अब मार्केट में लाने लगी हैं. मसलन, टाटा मोटर्स ने हाल में टिआगो का इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत सिर्फ 8.49 लाख रुपये है. इसके मुकाबले में एमजी इंडिया भी बहुत जल्द एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारने वाली है. इनके अलावा महंगी इलेक्ट्रिक कारें भारत में काफी समय से बेची जा रही हैं जिनमें ह्यून्दे कोना से लेकर एमजी जैडएस ईवी शामिल हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जिन्हें आप अफोर्ड कर सकते हैं.

संबंधित खबरें

Tata Tiago EV

संबंधित खबरें

टाटा मोटर्स की टिआगो, टिगोर और नैक्सॉन ईवी

संबंधित खबरें
End Of Feed