जल्द भारत में वापसी करने वाली है लूना, इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में की जाएगी लॉन्च
Kinetic Group भारतीय मार्केट में जल्द Luna Electric लॉन्च करने वाली है जिसका डिजाइन पेटेंट हाल में इंटरनेट पर लीक हो गया है। इससे ये साफ होता है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में लूना इलेक्ट्रिक लॉन्च कर देगी। और पढ़ें
ई-लूना का पेटेंट डिजाइन इंटरनेट पर सामने आया है जिससे साफ होता है कि बहुत जल्द इसे लॉन्च किया जाएगा।
- भारत में वापस आ रही है लूना
- इलेक्ट्रिक अवतार में होगी पेश
- डिजाइन पेटेंट का हुआ खुलासा
Kinetic Luna To Make Comeback: काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड ने ऐलान किया है कि कंपनी ने ई-लूना के चेसी और बाकी पुर्जों का उत्पादन शुरू कर दिया है। हाल में इस ई-लूना का पेटेंट डिजाइन इंटरनेट पर सामने आया है जिससे साफ होता है कि बहुत जल्द इसे लॉन्च किया जाएगा। लूना मोपेड एक समय भारत के मिडिल क्लास तबके की शान हुआ करती थी और कंपनी अब इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द इसकी वापसी करने वाली है। करीब एक साल पहले काइनेटिक ग्रुप ने नया प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की थी।
जल्द मार्केट में उतरेगी लूना इलेक्ट्रिक
काइनेटिक ग्रुप का कहना है कि इलेक्ट्रिक लूना के मुख्य चेसी से लेकर मेन स्टैंड, साइड स्टैंड और स्विंग आर्म्स को इनहाउस डेवेलप किया जाएगा। इन सबके उत्पादन के लिए व्यापक सबअसेंबली तैयार की जाएंगी। इसके अलावा कंपनी ने 5,000 यूनिट प्रति माह रोलआउट करने के हिसाब से एक प्रोडक्शन लाइन भी तैयार कर ली है। काइनेटिक की मानें तो प्लांट को अपग्रेड करने में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया गया है. इससे उत्पादन और मॉडल की असेंबली को सहायता मिलेगी।
मिलेगी पहले जैसी कामयाबी?
काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड के एमडी अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, "ये बेहतरीन खबर है कि लूना इलेक्ट्रिक अवतार में वापस आने वाली है। इसे तैयार करने वाली व्यापक सबअसेंबली को बनाते समय हम बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अपनी बुलंदियों के समय रोजाना 2,000 लूना बिकती थी। मुझे विश्वास है कि नए अवतार में भी ये इतनी ही पसंद की जाएगी। हमारा अनुमान है कि अगले 2-3 साल में ई-लूना का सालाना व्यापार करीब 30 करोड़ रुपये होगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited