1 लाख रुपये से कम कीमत वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक और रेंज दोनों में जोरदार
इलेक्ट्रिक वन नामक इलेक्ट्रिक वाहन सुपरस्टोर चेन ने ई1 एस्ट्रो सीरीज पेश की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है जो 1,24,999 रुपये तक जाती है। इसका लुक और रेंज दोनों जोरदार हैं।
ऐस्ट्रो ईवी स्कूटर सिरीज को भारतीयों की जरूरतों के मुताबिक ध्यानपूर्वक डिजाइन किया गया है।
- नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज पेश
- 1 लाख रुपये से कम कीमत रखी
- सिंगल चार्ज में 200 किमी चलेगी
Electric One E1 Astro Series: भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन सुपरस्टोर चेन इलेक्ट्रिक वन (Electric One) ने बहुत उत्साह के साथ भारत में अपनी प्रथम टूव्हीलर सिरीज को प्रस्तुत किया है। ई1 ऐस्ट्रो सिरीज ( E1 Astro PRO Series) में शामिल हैं- ईवी स्कूटर ई1 ऐस्ट्रो प्रो और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10; इस सिरीज को भारतीय बाजार की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। ऐस्ट्रो ईवी स्कूटर सिरीज को भारतीयों की जरूरतों के मुताबिक ध्यानपूर्वक डिजाइन किया गया है। ये स्कूटर कई खासियतों से लैस हैं जैसे 2400 वाट की दमदार मोटर जो प्रभावशाली ऐक्सिलिरेशन देती है और केवल 2.99 Sec में 0 से 40 Kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
टॉप स्पीड 65 Kmph
ऐस्ट्रो सिरीज की टॉप स्पीड 65 Kmph है यह सुनिश्चित करती है कि आप अपनी मंजिल पर वक्त से पहुंचें तथा इसकी उन्नत ऐडवेंचर बैटरियां एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक का फासला तय करवा देती हैं। इसका कार्बन-कोटेड, रस्ट-प्रूफ, हाई-ग्रेड फ्रेम मुश्किल स्थितियों में भी टिका रहता है। एनएफसी और स्मार्टकार्ड टेक्नोलॉजी के जुड़ जाने से राइड और भी आसान हो जाती है जो झंझट-मुक्त ऑन/ऑफ तथा राइड-शेयरिंग विकल्प मुहैया कराते हैं।
‘नो क्वेश्चन आस्क्ड’ रिप्लेसमेंट पॉलिसी
शुरु में ऐस्ट्रो सिरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व असम में उपलब्ध होगा; तत्पश्चात् 20 राज्यों में इसका विस्तार किया जाएगा तथा भारत, श्रीलंका और नेपाल में 100 से अधिक इलेक्ट्रिक वन शोरूमों के जरिए इसकी बिक्री होगी। इलेक्ट्रिक वन अपने सभी शोरूमों में विश्व स्तरीय सेवाएं मुहैया कराएगी, साथ ही ग्राहकों को ऐक्स्टेंडेड वारंटी सपोर्ट दिया जाएगा तथा पहली बार ‘नो क्वेश्चन आस्क्ड’ रिप्लेसमेंट पॉलिसी लाई जा रही है जो सभी प्रमुख हिस्सों पर लागू होगी। ऐस्ट्रो सिरीज 20 से ज्यादा देशों में सफलतापूर्वक चल रही है जैसे जर्मनी, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स, स्पेन, इटली, तुर्किए, इंडोनेशिया आदि।
ये भी पढ़ें : कभी देखी है इतने जोरदार लुक वाली रॉयल एनफील्ड, जल्द लॉन्च होगी शॉटगन 650
विश्व स्तरीय आफ्टर-सेल्स सर्विस
इलेक्ट्रिक वन ऐनर्जी प्रा. लि. के संस्थापक व सीईओ अमित दास ने कहा, "इलेक्ट्रिक वन अपनी स्थापना से ही इलेक्ट्रिक वाहनों के रिटेल कारोबार में लीडर रही है और अब दुनिया भर से ऐस्ट्रो सिरीज को जबरदस्त प्रतिक्रिया एवं स्वीकृति मिलने से हम प्रोत्साहित हुए हैं कि हम इसे भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आएं। इसके लिए हमने मानेसर गुरुग्राम में इन-हाउस विश्व स्तरीय मैन्युफैक्चरिंग सैटअप तथा दुनिया के अग्रणी सप्लायरों के साथ गठबंधन किया है। ईवी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और हम खुद को ऐसी जगह पर बहुत अच्छी तरह स्थापित कर चुके हैं जहां से हम हर भारतीय को उच्च गुणवत्ता व पैसे की पूरी कीमत चुकाने वाले उत्पाद पेश कर सकें। देशव्यापी उपस्थिति के साथ हम आश्वस्त हैं कि हम अपने ग्राहकों को विश्व स्तरीय आफ्टर-सेल्स सर्विस देने के योग्य हैं।”
99,999 से रु. 1,24,999 तक कीमत
नए लांच किए गए ई1 ऐस्ट्रो प्रो और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10 पांच रंगों में उपलब्ध होंगे- रैड् बैरी, ब्लेज़ ऑरेंज, ऐलीगेंट व्हाइट, मैटेलिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ऐक्स-शोरूम कीमतें रु. 99,999 से रु. 1,24,999 (आरटीओ रजिस्ट्रेशन) तक होंगी, सभी इलेक्ट्रिक वन स्टोर्स पर ऐक्सक्लूसिव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
Suzuki Access 125 का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत समाएगी आपके बजट में
Royal Enfield Himalayan के पसीने छुड़ा सकती है, Auto Expo 2025 में नजर आई BMW की ये बाइक
फुल चार्ज में 620 Km तक चलेगी ह्यून्दे की ये SUV, ऑटो एक्सपो में हुआ डेब्यू
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited