1 लाख रुपये से कम कीमत वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक और रेंज दोनों में जोरदार

इलेक्ट्रिक वन नामक इलेक्ट्रिक वाहन सुपरस्टोर चेन ने ई1 एस्ट्रो सीरीज पेश की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है जो 1,24,999 रुपये तक जाती है। इसका लुक और रेंज दोनों जोरदार हैं।

ऐस्ट्रो ईवी स्कूटर सिरीज को भारतीयों की जरूरतों के मुताबिक ध्यानपूर्वक डिजाइन किया गया है

मुख्य बातें
  • नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज पेश
  • 1 लाख रुपये से कम कीमत रखी
  • सिंगल चार्ज में 200 किमी चलेगी

Electric One E1 Astro Series: भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन सुपरस्टोर चेन इलेक्ट्रिक वन (Electric One) ने बहुत उत्साह के साथ भारत में अपनी प्रथम टूव्हीलर सिरीज को प्रस्तुत किया है। ई1 ऐस्ट्रो सिरीज ( E1 Astro PRO Series) में शामिल हैं- ईवी स्कूटर ई1 ऐस्ट्रो प्रो और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10; इस सिरीज को भारतीय बाजार की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। ऐस्ट्रो ईवी स्कूटर सिरीज को भारतीयों की जरूरतों के मुताबिक ध्यानपूर्वक डिजाइन किया गया है। ये स्कूटर कई खासियतों से लैस हैं जैसे 2400 वाट की दमदार मोटर जो प्रभावशाली ऐक्सिलिरेशन देती है और केवल 2.99 Sec में 0 से 40 Kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।

टॉप स्पीड 65 Kmph

ऐस्ट्रो सिरीज की टॉप स्पीड 65 Kmph है यह सुनिश्चित करती है कि आप अपनी मंजिल पर वक्त से पहुंचें तथा इसकी उन्नत ऐडवेंचर बैटरियां एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक का फासला तय करवा देती हैं। इसका कार्बन-कोटेड, रस्ट-प्रूफ, हाई-ग्रेड फ्रेम मुश्किल स्थितियों में भी टिका रहता है। एनएफसी और स्मार्टकार्ड टेक्नोलॉजी के जुड़ जाने से राइड और भी आसान हो जाती है जो झंझट-मुक्त ऑन/ऑफ तथा राइड-शेयरिंग विकल्प मुहैया कराते हैं।

‘नो क्वेश्चन आस्क्ड’ रिप्लेसमेंट पॉलिसी

शुरु में ऐस्ट्रो सिरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व असम में उपलब्ध होगा; तत्पश्चात् 20 राज्यों में इसका विस्तार किया जाएगा तथा भारत, श्रीलंका और नेपाल में 100 से अधिक इलेक्ट्रिक वन शोरूमों के जरिए इसकी बिक्री होगी। इलेक्ट्रिक वन अपने सभी शोरूमों में विश्व स्तरीय सेवाएं मुहैया कराएगी, साथ ही ग्राहकों को ऐक्स्टेंडेड वारंटी सपोर्ट दिया जाएगा तथा पहली बार ‘नो क्वेश्चन आस्क्ड’ रिप्लेसमेंट पॉलिसी लाई जा रही है जो सभी प्रमुख हिस्सों पर लागू होगी। ऐस्ट्रो सिरीज 20 से ज्यादा देशों में सफलतापूर्वक चल रही है जैसे जर्मनी, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स, स्पेन, इटली, तुर्किए, इंडोनेशिया आदि।

End Of Feed