ये आग कब बुझेगी... फिर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में धमाका, 7 साल के बच्चे की जान गई

इलेक्ट्रिक स्कूटर में या इसकी बैटरी में आग लगने अथवा धमाके से अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में पालघर के वसइ इलाके में घर में चार्ज हो रही ईवी बैटरी के धमाके से एक 7 साल के बच्चे की जान चली गई है.

लंबे समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर और अन्य कई इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटना लगातार सामनेरही हैं

मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर से गई एक और जान
  • घर में चार्ज हो रही बैटरी में हुआ धमाका
  • आग लगने की वजह से बच्चे की मौत

Electric Scooter Fire: तेलंगाना में इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने के चलते 8 लोगों की जान गंवाने वाली घटना को 1 महीना भी पूरा नहीं हुआ है और अब मुंबई से एक और बुरी खबर सामने आई है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग जाने की वजह से महाराष्ट्र में पालघर के पवइ में सात साल के एक बच्चे की जान चली गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो मृतक की पहचान शब्बीर अंसारी के रूप में हुई है जो दूसरी कक्षा का छात्र था. 23 सितंबर घर में चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में धमाका हुआ जिससे टेलिविजन में आग लग गई. इससे पूरे घर में आग फैल गई. घटना के समय बच्चा अपनी मां के साथ सो रहा था.

संबंधित खबरें

जयपुर से असेंबल कराया था इलेक्ट्रिक स्कूटर

संबंधित खबरें

ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि शब्बीर के पिता ने जयपुर से एक इलेक्ट्रि्रक स्कूटर असेंबल कराया था और उसकी बैटरी लिविंग रूम में चार्ज पर लगाई थी. पुलिस की मानें तो चार्ज पर लगी बैटरी में ज्यादा गर्मी की वजह से धमाहा हुआ. तेलंगाना में जेमोपाई इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में आग लगने की वजह से भी 8 लोगों ने अपनी जांन गंवा दी और इस घटना को अभी महीना भर भी नहीं हुआ है.

संबंधित खबरें
End Of Feed