इलेक्ट्रिक SUV ‘Inster’ लाने की तैयारी में ह्यून्दे, नई कार में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यून्दे जल्द ही अपनी नई कार के लॉन्च की तैयारी कर रही है। यह एक इलेक्ट्रिक SUV होगी और यह ह्यून्दे की कैस्पर मिनी SUV पर आधारित होगी। इस कार को सबसे पहले बुसान अंतर्राष्ट्रीय मोटर शो में पेश किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 27 जून को होनी है। लोगों के सामने पेश करने से पहले कंपनी ने इस SUV का एक वीडियो टीजर लॉन्च किया है। आइये जानते हैं नई इन्स्टर में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

इलेक्ट्रिक SUV ‘Inster’ लाने की तैयारी में ह्यून्दे, नई कार में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Hyundai Inster: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यून्दे जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लोगों के सामने पेश कर सकती है। कंपनी ने इस कार को इन्स्टर नाम दिया है और यह कंपनी की कैस्पर नामक मिनी SUV पर आधारित इलेक्ट्रिक SUV होगी। इस कार को जल्द ही बुसान अंतर्राष्ट्रीय मोटर शो में पेश किया जाएगा जिसकी शुरुआत 27 जून से होनी है। बुसान मोटर शो में पेश करने से पहले कंपनी ने कार का एक टीजर रिलीज किया है। आइये जानते हैं कि ह्यून्दे की इस नई इलेक्ट्रिक SUV में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

ह्यून्दे इन्स्टर का डिजाईन

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह इलेक्ट्रिक SUV ह्यून्दे की कैस्पर मिनी SUV पर आधारित होगी। इसीलिए कार का डिजाईन बहुत हद तक ह्यून्दे कैस्पर जैसा ही होगा। कंपनी ने फिलहाल इन्स्टर से संबंधित कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन टीजर वीडियो में सामने आई जानकारी के मुताबिक कार में नई DRL देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कार में कैस्पर की गोल्ड हेडलैंप्स ही देखने को मिलती हैं। कार का चार्जिंग पोर्ट भी आगे ही प्रदान किया गया है और यह बाईं DRL के नीचे मौजूद है। इसके साथ ही कार में नई टेल लैंप देखने को मिलती है और 4 स्पोक एलॉय व्हील डिजाईन भी कार में मौजूद है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज