देश में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से बढ़ रहा क्रेज, इस सेगमेंट में सबसे बड़ी ग्रोथ
Electric Vehicle Sales Growth: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के बिक्री आंकड़ों के अनुसार बीते साल जुलाई में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1,16,221 इकाई थी। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 95.94 प्रतिशत बढ़कर 1,07,016 इकाई रही।
मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक-दोपहिया वाहनों की बिक्री में 96 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि से कुल बिक्री बढ़ी है।
मुख्य बातें
- इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़त
- 55.2 प्रतिशत सालाना ग्रोथ दर्ज की
- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का बढ़ा क्रेज
Electric Vehicle Sales Growth: इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 55.2 प्रतिशत बढ़कर 1,79,038 इकाई रही। मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक-दोपहिया वाहनों की बिक्री में 96 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि से कुल बिक्री बढ़ी है। वाहन डीलरों का निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के बिक्री आंकड़ों के अनुसार बीते साल जुलाई में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1,16,221 इकाई थी। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 95.94 प्रतिशत बढ़कर 1,07,016 इकाई रही। जुलाई 2023 में यह संख्या 54,616 इकाई थी। वहीं इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 18.18 प्रतिशत बढ़कर 63,667 इकाई रही।
वाहनों की बिक्री में बढ़त
पिछले साल इसी महीने में यह 58,873 इकाई थी। फाडा के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो गुना से अधिक होकर 816 इकाई रही। बीते वर्ष जुलाई में 364 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की गयी थी। हालांकि, जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री 2.92 प्रतिशत घटकर 7,541 इकाई रही। जुलाई 2023 में यह 7,768 इकाई थी। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘ दो पीहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के खंड में बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है।
बाजार हिस्सेदारी 2.4 प्रतिशत
सालाना आधार पर जुलाई में वृद्धि दर क्रमशः 95.94 प्रतिशत और 18.18 प्रतिशत रही। वहीं बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 7.4 प्रतिशत और 57.6 प्रतिशत रही। इससे यह साफ है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता और उसकी मांग बढ़ रही है।’’ सिंघानिया ने कहा कि यात्री वाहन खंड में सालाना आधार पर 2.92 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई है, लेकिन बाजार हिस्सेदारी 2.4 प्रतिशत बनी हुई है। वहीं वाणिज्यिक वाहन खंड में सालाना आधार पर 124.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। इसकी वर्तमान में (जुलाई में) बाजार हिस्सेदारी 1.02 प्रतिशत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited