बेहतरीन लुक वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 201 किमी तक

Pure EV ने नया ePluto 7G Max ELectric Scooter भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इलेक्ट्रिक स्कूटर को 201 किमी तक चलाया जा सकता है।

कंपनी ने चार रंगों - मैट ब्लैक, रेड, ग्रे और व्हाइट में ये नया स्कूटर पेश किया है

मुख्य बातें
  • प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी मैक्स लॉन्च
  • सिंगल चार्ज में चलेगा 201 किमी
  • जोरदार फीचर्स से लैस ई-स्कूटर

Pure EV ePluto 7G Max: इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप प्योर ईवी ने नया ईप्लूटो 7जी मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है। कंपनी ने चार रंगों - मैट ब्लैक, रेड, ग्रे और व्हाइट में ये नया स्कूटर पेश किया है। जहां ग्राहकों को सामान्य रूप से 60,000 किमी तक वॉरंट कंपनी की ओर से मिल रही है, वहीं इसे 70,000 किमी तक बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है। प्योर ईवी ने ईप्लूटो 7जी मैक्स के साथ 3.5 किलोवाट-आर का बैटरी पैक दिया है और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये 201 किमी तक रेंज देती है।

संबंधित खबरें

जोरदार फीचर्स से लैस

इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.4 किलोवाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है और यहां तीन राइडिंग मोड्स ग्राहकों को मिलेंगे। ईप्लूटो 7जी मैक्स के साथ कई सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जिनमें हिलस्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, कोस्टिंग रीजेन, रिवर्स मोड और स्मार्ट एआई बैटरी के लिए मिला है। कुल मिलाकर इस कीमत पर अगर आपको ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगा लग रहा है तो इसके फीचर्स ईप्लूटो 7जी मैक्स को पैसा वसूल बनाते हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : अब तक की सबसे शानदार Swift से जल्द हटेगा पर्दा, टोक्यो मोटर शो का इंतजार

संबंधित खबरें
End Of Feed