आईफोन 14 से भी सस्ती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी 100 किमी की रेंज

Elesco Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Elesco ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। उन्हें केवल V1 और V2 नाम दिया गया है। दोनों स्कूटर की कीमत 69,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

Elesco Electric Scooter:

Elesco Electric Scooter:इलेक्ट्रिक स्कूटर।

Elesco Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Elesco ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। उन्हें केवल V1 और V2 नाम दिया गया है। दोनों स्कूटर की कीमत 69,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। स्कूटर बनाने वाले निर्माता का कहना है कि स्कूटर शहर के लिए और जो फ्री समय में टू-व्हीलर्स राइड करते हैं उनको खुश करने वाली है। इनकी कीमत भले ही समान हो लेकिन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच कुछ अंतर हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

दोनों स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन कंट्रोल, जीपीएस और इंटरनेट कम्पैटिबिलिटी, कीलेस इग्निशन और साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। दोनों स्कूटरों पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक एलईडी-बेस्ड यूनिट है। दोनों स्कूटर्स पर 3 साल की वारंटी मिलती है। यह कहने के बाद, निर्माता ने उन किलोमीटरों का खुलासा नहीं किया है जिनके लिए वारंटी वैलिड है।

चार्ज होने में लगेंगे 7 घंटे

दोनों स्कूटर 2.3 kWh बैटरी पैक है, जिसे पूरी तरह से चार्ज होने में 6-7 घंटे लगते हैं और रियर व्हील 72V इलेक्ट्रिक हब मोटर पर चलती है। इसे फुल चार्ज पर 100 किमी तक चलाया जा सकता है। ब्रेकिंग के मामले में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। सस्पेंशन ड्यूटी आगे की ओर टेलिस्कोपिक यूनिट और पीछे की ओर कॉइल स्प्रिंग है। V1 में 10-इंच के पहिये मिलते हैं जबकि V2 में 12-इंच का बड़ा पहिया मिलता है। दोनों स्कूटर्स की लोडिंग कैपेसिटी 200 किलोग्राम है। Elesco V2 की इलेक्ट्रिक मोटर 4 kW की हाई पावर का उत्पादन कर सकती है जबकि V1 की मोटर 2.5 kW का उत्पादन कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited