आईफोन 14 से भी सस्ती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी 100 किमी की रेंज

Elesco Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Elesco ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। उन्हें केवल V1 और V2 नाम दिया गया है। दोनों स्कूटर की कीमत 69,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

Elesco Electric Scooter:इलेक्ट्रिक स्कूटर

Elesco Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Elesco ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। उन्हें केवल V1 और V2 नाम दिया गया है। दोनों स्कूटर की कीमत 69,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। स्कूटर बनाने वाले निर्माता का कहना है कि स्कूटर शहर के लिए और जो फ्री समय में टू-व्हीलर्स राइड करते हैं उनको खुश करने वाली है। इनकी कीमत भले ही समान हो लेकिन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच कुछ अंतर हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

दोनों स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन कंट्रोल, जीपीएस और इंटरनेट कम्पैटिबिलिटी, कीलेस इग्निशन और साइड स्टैंड सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। दोनों स्कूटरों पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक एलईडी-बेस्ड यूनिट है। दोनों स्कूटर्स पर 3 साल की वारंटी मिलती है। यह कहने के बाद, निर्माता ने उन किलोमीटरों का खुलासा नहीं किया है जिनके लिए वारंटी वैलिड है।

End Of Feed