एलन मस्क ने पीयूष गोयल से मांगी माफी, जानें किस बात के लिए जताया खेद

Elon Musk On Piyush Goyal Visit: टेस्ला ने भारत सरकार से प्रारंभिक टैरिफ रियायत के लिए कहा है जो 40,000 डॉलर से कम कीमत वाली कारों के लिए भारत के 70 प्रतिशत और 40,000 डॉलर से ऊपर की कारों के लिए 100 प्रतिशत के भारी सीमा शुल्क की भरपाई करेगा।

टेस्ला का एंट्री जल्द !

Elon Musk On Piyush Goyal Visit: वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस समय अमेरिका के दौर पर हैं। और उन्होंने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के प्लांट का दौरा भी किया। इस दौरान एलन मस्क प्लांट नहीं पहुंच पाए, इसके बाद उन्होंने गोयल से माफी मांगी है। मस्क ने कहा कि वह अस्वस्थ होने के कारण उनसे नहीं मिल सके। इसके पहले इसके पहले मस्क ने अमेरिका में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और यह बयान दिया था कि वह भारत में अहम निवेश करने के इच्छुक हैं और अब इस तरह की खबरे हैं कि मस्क को भारत में टेस्ला कारों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए मोदी सरकार कुछ रियायत दे सकती है।

संबंधित खबरें

पीयूष गोयल ने क्या कहा

संबंधित खबरें

मंगलवार को पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में टेस्ला के प्लांट का दौरा किया। गोयल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और वित्त पेशेवरों को वरिष्ठ पदों पर काम करते और मोबीलिटी को दुनिया को बदलने के लिए टेस्ला की उल्लेखनीय यात्रा में योगदान देखकर बेहद खुशी हुई। टेस्ला ईवी सप्लाई चेन में भारत से ऑटो कंपोनेंट आपूर्तिकर्ताओं के बढ़ते महत्व को देखकर भी गर्व है। यह भारत से अपने कंपोनेंट के आयात को दोगुना करने की राह पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed