Euler ने ADAS फंक्शन के साथ लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक व्हीकल, कीमत 9 लाख से कम
Euler Foray In Electric LCV Segment: यूलर फिलहाल इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बेचती है। अब कंपनी ने दो स्टॉर्म ईवी मॉडल पेश किए हैं, जो विशेष रूप से शहर के अंदर और बाहर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित किए गए हैं। कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन पेश किए हैं।
कंपनी ने बुधवार को दो इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन पेश किए।
मुख्य बातें
- इलेक्ट्रिक एलसीवी सेगमेंट में आई यूलर
- लॉन्च किए 2 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन
- 8.99 लाख रुपये रखी शुरुआती कीमत
Euler Foray In Electric LCV Segment: इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी यूलर मोटर्स हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) खंड में उतर गई है। कंपनी ने बुधवार को दो इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन पेश किए, जिन्हें विभिन्न ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी फिलहाल इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बेचती है। अब कंपनी ने दो स्टॉर्म ईवी मॉडल पेश किए हैं, जो विशेष रूप से शहर के अंदर और बाहर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित किए गए हैं।
एक प्रतिशत से भी कम हिस्सेदारी
यूलर मोटर्स के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौरव कुमार ने कहा कि वर्तमान में देश में कुल छोटे वाणिज्यिक वाहनों (एससीवी) की बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने कहा कि कंपनी समग्र इलेक्ट्रिक एससीवी खंड को बढ़ाना चाहेगी और फिर इलेक्ट्रिक तिपहिया खंड में अपनी मौजूदा बाजार हिस्सेदारी के समान बाजार हिस्सेदारी हासिल करना चाहेगी।
दो नए मॉडल पेश करेगी यूलर
कुमार ने कहा, “तिपहिया वाहनों में हम उन शहरों में 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में सक्षम हैं जहां हम काम करते हैं। हम छोटे वाणिज्यिक वाहन खंड में भी इसी तरह की हिस्सेदारी हासिल करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि यूलर सबसे पहले दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद जैसे सात प्रमुख शहरों में दो नए मॉडल पेश करेगी और बाद में उन विभिन्न अन्य शहरों में भी उत्पाद पेश करेगी जहां वह वर्तमान में परिचालन करती है।
कीमत 8.99 लाख रुपये
कंपनी ने शहर के अंदर चलने के लिए स्टॉर्म ईवी टी1250 पेश की है, जिसकी शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। इसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 140 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसपर 1,250 किलोग्राम भार लादा जा सकता है। दूसरा मॉडल स्टॉर्म ईवी लोंगरेंज 200 शहर से बाहर भी ले जाया जा सकता है। इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये है। इसकी भार क्षमता भी 1,250 किलोग्राम है लेकिन इसे एक बार चार्ज करके 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited