नई जनरेशन रेनॉ डस्टर को मिली 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग, भारत में जल्द लॉन्च होगी SUV

New Renault Duster Safety Rating: रेनॉ ने मार्च 2024 में नई जनरेशन डस्टर एसयूवी से पर्दा हटाया है जिसका हाल में यूरो एनकैप ने क्रैश टेस्ट करके देखा है। भारत में भी लॉन्च होने वाली इस कार को सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग दी गई है, वयस्कों से ज्यादा ये बच्चों के लिए सेफ है।

New Generation Renault Duster EURO NCAP Safety Rating

रेनॉ डस्टर की नई जनरेशन को विदेशी मार्केट में डासिया डस्टर के नाम से बेचा जाता है।

मुख्य बातें
  • रेनॉ डस्टर को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  • EURO NCAP ने किया क्रैश टेस्ट
  • भारत में भी लॉन्च होगी ये एसयूवी

New Renault Duster Safety Rating: रेनॉ ने मार्च 2024 में ही नई जनरेशन डस्टर एसयूवी से पर्दा हटाया है। इसे भारत में भी जल्द लॉन्च किया जाने वाला है जो संभवतः 2025 की शुरुआत या मध्य तक होगा। हाल में यूरो एनकैप ने इसका क्रैश टेस्ट करके देखा है और इसे 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर लुक, स्टाइल और डिजाइन के मामले में जोरदार है, पिछली जनरेशन की तुलना में ये बिल्कुल बदल गई है। यहां एसयूवी के साथ नया इंजन और तकनीक भी मिलने वाली है जो इसे पूरी तरह नई कार बनाते हैं। उम्मीद पर खरा उतरते हुए रेनॉ की नई जनरेशन डस्टर का केबिन फीचर्स से लोडेड है।

कितनी सेफ है नई डस्टर

रेनॉ डस्टर की नई जनरेशन को विदेशी मार्केट में डासिया डस्टर के नाम से बेचा जाता है। वयस्कों की सुरक्षा पर नजर डालें तो इस एसयूवी को 40 में से 28.2 अंक मिले हैं जो कुल 70 प्रतिशत होते हैं। बच्चों के लिए नई रेनॉ डस्टर ज्यादा सेफ है जिसके लिए क्रैश टेस्ट में इसे 49 में से 41.6 पॉइंट मिले हैं, ये कुल 84 प्रतिशत स्कोर है। यूरो एनकैप ने इस एसयूवी को और भी कई टेस्ट से गुजारा है जिसके बाद इसकी कुल सेफ्टी रेटिंग 3-स्टार बनी है।

ये भी पढ़ें : RRR वाले रामचरण ने खरीदी 7.5 करोड़ की Rolls Royce, नहीं पीती पेट्रोल

धाकड़ लुक में करेगी वापसी

नई रेनॉ डस्टर या कहें तो रेनॉ की बैजिंग वाली डासिया डस्टर धाकड़ लुक वाली एसयूवी है। इसके बोनट को दमदार लुक दिया गया है, वहीं वाय आकार के एलईडी डीआरएल, बदला हुआ अगला और पिछला प्रोफाइल और वाय आकार के रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स मिले हैं। कार के बाकी डिजाइन को आकर्षक बनाने की लिए व्हील आर्च्स, बॉडी क्लैडिंग, फंक्शनल रूफ रेल्स, पिलर पर लगा पिछले दरवाजों का हैंडल, एक्सटेंडेड रूफ स्पॉइलर और दमदार अगला और पिछला बंपर दिया गया है।

इंजन और फीचर्स जोरदार

नई डस्टर के केबिन में खूब सारे नए फीचर्स मिलेंगे जिनमें नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सूट, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, नया स्टीयरिंग व्हील, नई डिजाइन का सेंटर कंसोल और नए गियरनॉब के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं। रेनॉ डस्टर की नई पीढ़ी को 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड, 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेंगे। दिलचस्प है कि चुनिंदा मार्केट में ये इंजन एलपीजी से भी चलाया जा सकता है। भारतीय मार्केट में इस कार के साथ बाद के दो इंजन मिल सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited