सड़क पर जोरदार पकड़ बनाए रखते हैं यूरोग्रिप टायर्स, कम बजट में चलते हैं लंबा

EUROGRIP Tyres DB+ TT: यूरोग्रिप टायर्स ने मोटरसाइकिल और स्कूटर टायर मार्केट में दमदार पकड़ बना ली है। हाल में हमने इस ब्रांड के टायर्स का इस्तेमाल करके देखा है और सड़क पर भी इनकी पकड़ मार्केट जितनी ही मजबूत दिखी है। रॉयल एनफील्ड में यूरोग्रिप टायर्स के डीबी प्लस टीटी टायर्स का यूज किया है।

इस ब्रांड ने टू-व्हीलर टायर मार्केट में दमदार पकड़ बना ली है

मुख्य बातें
  • फुल पैसा वसूल हैं यूरोग्रिप टायर्स
  • बहुत कम कीमत पर लंबा चलेंगे
  • सड़क पर रखते हैं मजबूत पकड़

EUROGRIP Tyres DB+ TT: टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड टीएसएल ने 2021 में ही मोटरसाइकिल और स्कूटर के टायर ब्रांड यूरोग्रिप टायर्स पेश किया है। इटली स्थित आरएंडडी सेंटर में यूरोग्रिप टायर्स की इंटरनेशनल रेंज को डिजाइन और डेवेलप किया जाता है। इस ब्रांड ने टू-व्हीलर टायर मार्केट में दमदार पकड़ बना ली है। हाल में हमने इस ब्रांड के टायर्स का इस्तेमाल करके देखा है और सड़क पर भी इनकी पकड़ मार्केट जितनी ही मजबूत दिखी है। रॉयल एनफील्ड में यूरोग्रिप टायर्स के डीबी प्लस टीटी टायर्स का यूज किया है।

EUROGRIP Tyres: दमदार पकड़

सुरक्षित यात्रा के लिए सड़क पर आपके वाहन की पकड़ मजबूत होना चाहिए और इसमें सबसे बड़ी भूमिका टायर्स निभाते हैं। क्लासिक 350 का भार ज्यादातर बाइक्स की तुलना में कुछ ज्यादा है और इसके लिए टायर्स भी दमदार लगते हैं। यूरोग्रिप टायर्स की ईईजी टेराबाइट डीबी प्लस टीटी रेंज सड़क पर जोरदार पकड़ बनाए रखती है। अचानक ब्रेक्स लगाने पड़ जाएं तो साफ सड़क पर ये टायर नहीं फिसलते, कंकड़ पर पकड़ थोड़ी कमजोर हो जाती है।

EUROGRIP Tyres: मजबूती भी अच्छी

इन टायर्स की बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी मिली है जिससे इन्हें मजबूती मिलती है। बाइक या स्कूटर को मोड़ते समय भी या टायर्स काफी अच्छा बैलेंस बनाए रखते हैं। इसके अलावा पकड़ भी कमजोर नहीं पड़ती। गिट्टी या पथरीली सड़क पर भी ये टायर्स कहीं हल्के नहीं लगते और इनपर कोई बड़ा कट भी नहीं लगता।

End Of Feed