Tesla Jobs In India: टेस्ला भारत में ऑफर कर रही नौकरी ! पीएम मोदी की एलन मस्क की मीटिंग के बाद जल्द हो सकती है एंट्री

Tesla To Enter India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla ने भारत में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां शुरू की हैं। इनमें Business Operations Analyst और Customer Support Specialist शामिल हैं, जो कंपनी की देश में एंट्री के लिए एक संकेत हो सकता है।

Tesla To Enter India

टेस्ला भारत में प्रवेश करेगी

मुख्य बातें
  • जल्द भारत आ सकती है टेस्ला
  • भारत में ऑफर कर रही नौकरी
  • कई पदों पर हो रहीं भर्तियां

Tesla To Enter India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla ने भारत में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां शुरू की हैं। इनमें Business Operations Analyst और Customer Support Specialist शामिल हैं, जो कंपनी की देश में एंट्री के लिए एक संकेत हो सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर भर्ती वाली नौकरी की अधिसूचना के अनुसार, ये पद ‘मुंबई उपनगरीय’ क्षेत्र के लिए हैं। इन भूमिकाओं में सर्विस कंसल्टेंट, ‘पार्ट्स’ कंसल्टेंट, Service Technician, सर्विस मैनेजर, Sales & Customer Support, स्टोर मैनेजर, Business Operations Analyst, Customer Support Supervisor, Customer Support Specialist, Distribution Operations Specialist, Order Operations Specialist, Internal Sales Consultant and Consumer Engagement Manager शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

Beekeeping Business: मधुमक्खी पालन में कमाई का मौका ! ये राज्य सरकार कर रही मदद, मधुमक्खी पालकों को दिए कुल 56,610 बॉक्स

टेस्ला का भारत में इंतजार

कंपनी को ई-मेल कर पूछा गया कि ये भर्तियां कंपनी की भारतीय बाजार में प्रवेश की योजना का हिस्सा हैं तथा भारत में बिक्री शुरू करने की संभावित समयसीमा क्या है। हालांकि, फिलहाल इस प्रश्न का उत्तर नहीं मिला।

टेस्ला ने भारत में नियुक्तियां कंपनी के फाउंडर और अमेरिका के अरबपति एलन मस्क की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हाल ही में हुई बैठक के बाद शुरू की हैं। भारतीय बाजार में टेस्ला के संभावित प्रवेश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

पिछले साल नहीं आ पाए थे मस्क

पिछले अप्रैल में, एलन मस्क ने ‘बहुत भारी टेस्ला दायित्वों’ का हवाला देते हुए आखिरी समय में भारत की अपनी प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी थी। हालांकि, प्रस्तावित यात्रा से उम्मीदें बढ़ गई थीं कि मस्क जल्द से जल्द भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए आगे की योजना की घोषणा करेंगे।

उनकी भारत यात्रा की योजना ऐसे समय में बनी है जब कुछ सप्ताह पहले ही सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति की घोषणा की है जिसके तहत 50 करोड़ डॉलर के न्यूनतम निवेश के साथ देश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में रियायत दी जाएगी। इस कदम का उद्देश्य टेस्ला जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना है। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited