Tesla को चुनौती देने भारत आ रही है ये कार कंपनी, जल्द ही शुरू करेगी प्लांट!

भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोगों की दीवानगी काफी तेजी से बढ़ रही है और बेसब्री से लोग टेस्ला की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ला से पहले उसे चुनौती देने के लिए एक कंपनी भारत में एंट्री की तैयारी कर रही है?

भारत में टेस्ला को चैलेंज करने आ रही है इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी विन

भारत में जिस तरह लोगों के बीच इलेक्ट्रिक कारों ने जगह बनाई है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है। इसके साथ ही ज्यादातर लोगों को अब भारत में अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का इंतजार है। लेकिन टेस्ला के आने से पहले ही टेस्ला को टक्कर देने के लिए वियतनामी कंपनी विनफास्ट भारत आने की तैयार कर रही है। इतना ही नहीं, विनफास्ट जल्द ही भारत में एक प्लांट शुरू करने की प्लानिंग भी कर रही है।

2 बिलियन डॉलर्स करेगी इन्वेस्ट

वियतनामी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी विनफास्ट भारत के तमिलनाडु में अपना इलेक्ट्रिक कार प्लांट लगाने के लिए 2 बिलियन डॉलर्स की भारी भरकम इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी टेस्ला के साथ-साथ अन्य भारतीय इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों को भी चुनौती देने के मूड में है। कंपनी देश भर में अपना डीलरशिप नेटवर्क बनाना चाहती है ताकि वह भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को पूरा कर सके।

End Of Feed