Tesla को चुनौती देने भारत आ रही है ये कार कंपनी, जल्द ही शुरू करेगी प्लांट!
भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोगों की दीवानगी काफी तेजी से बढ़ रही है और बेसब्री से लोग टेस्ला की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ला से पहले उसे चुनौती देने के लिए एक कंपनी भारत में एंट्री की तैयारी कर रही है?
भारत में टेस्ला को चैलेंज करने आ रही है इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी विन
भारत में जिस तरह लोगों के बीच इलेक्ट्रिक कारों ने जगह बनाई है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है। इसके साथ ही ज्यादातर लोगों को अब भारत में अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का इंतजार है। लेकिन टेस्ला के आने से पहले ही टेस्ला को टक्कर देने के लिए वियतनामी कंपनी विनफास्ट भारत आने की तैयार कर रही है। इतना ही नहीं, विनफास्ट जल्द ही भारत में एक प्लांट शुरू करने की प्लानिंग भी कर रही है।
2 बिलियन डॉलर्स करेगी इन्वेस्ट
वियतनामी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी विनफास्ट भारत के तमिलनाडु में अपना इलेक्ट्रिक कार प्लांट लगाने के लिए 2 बिलियन डॉलर्स की भारी भरकम इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी टेस्ला के साथ-साथ अन्य भारतीय इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों को भी चुनौती देने के मूड में है। कंपनी देश भर में अपना डीलरशिप नेटवर्क बनाना चाहती है ताकि वह भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को पूरा कर सके।
टेस्ला को देगी टक्कर?
विनफास्ट का प्लान है कि वह टेस्ला की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले किफायती कारें भारतीय बाजार में उपलब्ध करवा सके। भारतीय इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं के सामने महंगी बैटरी, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और कार द्वारा प्रदान की जाने वाली रेंज को लेकर कई चुनौतियां मौजूद हैं लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस सबके बावजूद भी विनफास्ट भारत में अपनी अच्छी पैठ बना सकती है और यह केवल इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली भारत में मौजूद पहली कंपनी भी बन सकती है।
भारत में बढ़ेगी इलेक्ट्रिक कारों की मांग
2023 के दौरान भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कुल कारों की बिक्री का 2.3% ही थी। लेकिन माना जा रहा है कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग और बिक्री में प्रमुख रूप से वृद्धि देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट 2030 तक 100 बिलियन डॉलर्स की कमाई के स्तर तक पहुंच सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited