Car Modification: कानून भी देता है इन मोडिफिकेशन्स की इजाजत, नहीं कटेगा चालान

सभी लोग चाहते हैं कि उनकी कार बेहद आकर्षक दिखाई दे और जबरदस्त परफॉरमेंस भी दे। कुछ लोग अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कार को मॉडिफाई करवाते हैं। अगर आप भी अपनी कार को मॉडिफाई करवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में कार मोडिफिकेशन के लिए नियम बनाए गए हैं।

कानून भी देता है इन मोडिफिकेशन्स की इजाजत, नहीं कटेगा चालान

Car Modification: सभी लोग चाहते हैं कि उनकी कार बाहर से बेहद आकर्षक दिखाई दे, अंदर से कंफर्टेबल हो और रोड पर चलते हुए जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दे सके। कुछ लोग अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए मॉडिफिकेशन का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं 2019 में सर्वोच्च न्यायालय ने कार के मोडिफिकेशन के संबंध में कुछ कानून बनाए थे। भारत में कार मॉडिफाई करवाते समय आपको इन सभी नियमों का पालन करना होता है। आई आपको बताते हैं कानूनी रूप से आप अपनी कार में क्या-क्या मॉडिफाई करवा सकते हैं?

कार के टायर: अगर आप चाहें तो आप अपनी कार में नए टायर लगवा सकते हैं। हालांकि आपको ध्यान रखना होगा कि जो टायर आप लगवा रहे हैं उसके बाहर सहने की क्षमता और स्पीड रेटिंग कर में लगे स्टॉक टायर्स के बराबर होनी चाहिए या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।

कार का रंग: आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन आप अपनी कार का रंग बदलवा सकते हैं। हालांकि अपनी कार का कलर बदलवाने के लिए आपको रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से अनुमति लेनी होगी।

End Of Feed