EV को लेकर बजट 2025 में हुआ बड़ा ऐलान, सस्ते होंगे बैटरी से चलने वाले कार-बाइक और स्कूटर
बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाओं में लिथियम आयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग पर दी जाने वाली छूट भी शामिल है। वित्त मंत्री द्वारा की गई इस घोषणा के बाद इलेक्ट्रिक कारों के सस्ते होने की उम्म्मीद जताई जा रही है। सरकार द्वारा मेक इन इंडिया योजना को अतिरिक्त मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय मैन्युफैक्चरिंग मिशन को मजबूत किये जाने की बात भी वित्त मंत्री ने कही है।

EV को लेकर बजट 2025 में हुआ बड़ा ऐलान
Union Budget 2025: अगर आप भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। आज संसद में मोदी सरकार की तीसरी पारी का पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया। बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाओं में लिथियम आयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग पर दी जाने वाली छूट भी शामिल है। वित्त मंत्री द्वारा की गई इस घोषणा के बाद इलेक्ट्रिक कारों के सस्ते होने की उम्म्मीद जताई जा रही है।
वित्त मंत्री ने क्या कहा
बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ‘कोबाल्ट पाउडर और अपशिष्ट, लिथियम आयन बैटरी के स्क्रैप, सीसा, जस्ता और 12 अन्य महत्त्वपूर्ण खनिजों पर छूट दी जाएगी। साथ ही लिथियम आयन बैटरी के निर्माण के लिए 35 अतिरिक्त वस्तुओं से सीमा शुल्क हटा दिया जाएगा।’ लिथियम आयन बैटरी का निर्माण सस्ता होने से इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में कटौती देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: वित्त मंत्री ने दी किसानों को सौगात, PM धन धान्य कृषि योजना से मिलेगा लाभ
नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन होगा मजबूत
सरकार द्वारा मेक इन इंडिया योजना को अतिरिक्त मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय मैन्युफैक्चरिंग मिशन को मजबूत किये जाने की बात भी वित्त मंत्री ने कही है। नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन को मजबूती प्रदान करने से भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र को भी राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ ही स्टार्टअप्स को दिए जाने वाले लोन की सीमा को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ कर दिया गया है। ये सहायता स्टार्टअप्स को 27 विभिन्न क्षेत्रों में दी जाएगी और इस एक फैसले का असर भी भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

भारत में दौड़ेंगे हाइड्रोजन वाले ट्रक, इस कंपनी ने शुरू किया ट्रायल

अब 5 लाख से कम में मिलेंगे 6 एयरबैग, मारूति की इस कार को मिला बड़ा अपडेट

Mahindra Sales February 2025: महिंद्रा SUV की बंपर बिक्री! फरवरी में 15% की जबरदस्त उछाल, ट्रैक्टर भी जमकर बिके

टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई किआ कारेन्स, ADAS 2.0 समेत मिलेंगे ये नए और धांसू फीचर्स

टेस्टिंग के दौरान नजर आई टाटा सिएरा, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited