त्योहारी सीजन में भी घटी वाहनों की बिक्री, जानें क्या कहते हैं फाडा के ये आंकड़े
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से त्योहरी सीजन के बावजूद वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। यहां सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री घटी है।
अक्टूबर, 2022 में घरेलू बाजार में खुदरा वाहन बिक्री 22,95,099 इकाई रही थी।
- त्योहारी सीजन में गिरी बिक्री
- फाडा ने जारी की नई रिपोर्ट
- वाहनों की बिक्री में गिरावट
Vehicle Sales In October 2023: घरेलू बाजार में खुदरा वाहन बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 7.73 प्रतिशत गिरकर 21,17,596 इकाई रह गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से श्राद्ध की अवधि में दोपहिया वाहनों की खरीद गिरने के कारण नई खरीदारी प्रभावित हुई है। फाडा ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर, 2022 में घरेलू बाजार में खुदरा वाहन बिक्री 22,95,099 इकाई रही थी।
दोपहिया बिक्री में बड़ी गिरावट
फाडा द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 12.60 प्रतिशत घटकर 15,07,756 इकाई रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 17,25,043 इकाई थी। इसी तरह, यात्री वाहन खंड में भी अक्टूबर में खुदरा बिक्री 1.35 प्रतिशत गिरकर 3,53,990 इकाई रही, जो अक्टूबर, 2022 में 3,58,884 इकाई रही थी।
ये भी पढ़ें : अभी बुक करेंगे Mahindra Thar RWD तो मिलेगी 2025 में, जानें किस वेरिएंट की कितनी डिमांड
तिपहिया और कमर्शियल बिक्री
दूसरी ओर, तिपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 45.63 प्रतिशत बढ़कर 1,04,711 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 71,903 इकाई थी। ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री भी अक्टूबर में 6.15 प्रतिशत बढ़कर 62,440 इकाई हो गई, जो अक्टूबर, 2022 में 58,823 इकाई थी। इस साल अक्टूबर में वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 10.26 प्रतिशत बढ़कर 88,699 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 80,446 इकाई थी।
अच्छी बाजार मांग का संकेत
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, “इस महीने में अशुभ माना जाने वाला श्राद्ध काल 14 अक्टूबर तक रहा। नतीजतन, यह आंकड़े भारतीय वाहन खुदरा क्षेत्र में वृद्धि के वास्तविक प्रक्षेपवक्र को सटीक रूप से नहीं दिखाते हैं।” फाडा के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के पहले 15 दिन में (श्राद्ध का समय) सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की गिरावट देखी गई, लेकिन पूरे महीने की तुलना करने पर 13 प्रतिशत की वृद्धि दिखती है, जो “अच्छी बाजार मांग का संकेत है।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited