त्योहारी सीजन में भी घटी वाहनों की बिक्री, जानें क्या कहते हैं फाडा के ये आंकड़े

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से त्योहरी सीजन के बावजूद वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। यहां सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री घटी है।

क्टूबर, 2022 में रेलू ाजार ें ुदरा ाहन िक्री 22,95,099 इकाई ही ी।

मुख्य बातें
  • त्योहारी सीजन में गिरी बिक्री
  • फाडा ने जारी की नई रिपोर्ट
  • वाहनों की बिक्री में गिरावट

Vehicle Sales In October 2023: घरेलू बाजार में खुदरा वाहन बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 7.73 प्रतिशत गिरकर 21,17,596 इकाई रह गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से श्राद्ध की अवधि में दोपहिया वाहनों की खरीद गिरने के कारण नई खरीदारी प्रभावित हुई है। फाडा ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर, 2022 में घरेलू बाजार में खुदरा वाहन बिक्री 22,95,099 इकाई रही थी।

संबंधित खबरें

दोपहिया बिक्री में बड़ी गिरावट

संबंधित खबरें

फाडा द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 12.60 प्रतिशत घटकर 15,07,756 इकाई रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 17,25,043 इकाई थी। इसी तरह, यात्री वाहन खंड में भी अक्टूबर में खुदरा बिक्री 1.35 प्रतिशत गिरकर 3,53,990 इकाई रही, जो अक्टूबर, 2022 में 3,58,884 इकाई रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed