होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

FAME II के नियमों तोड़ EV निर्माताओं ने उठाया सब्सिडी का गलत फायदा, अब अधिकारियों की जांच शुरू

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाए जाने को लेकर चल रही फेम-2 स्कीम में अधिकारियों द्वारा मानदंडों के उल्लंघन की चूक हुई है। यहा वजह थी कि कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं ने सब्सिडी का गलत फायदा उठाया था।

Fame 2 Subsidy MatterFame 2 Subsidy MatterFame 2 Subsidy Matter

इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) के अधिकारी भी शामिल हैं

मुख्य बातें
  • फेम-2 स्कीम के नियमों का उल्लंघन
  • अब दोषी अधिकारियों की जांच होगी
  • ईवी निर्माताओं ने गलत फायदा लिया

FAME II Rules Violation: भारी उद्योग मंत्रालय ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एफएएमई-II) योजना के मानदंडों के उल्लंघन पर अधिकारियों द्वारा की गई चूक की जांच शुरू की है। इसके चलते सात इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने कथित तौर पर एफएएमई-II योजना के मानदंडों का पालन नहीं करते हुए प्रोत्साहन का दावा किया था।

संबंधित खबरें

एक महीना लग सकता

मंत्रालय में सचिव कामरान रिज़वी ने बताया कि जांच में सत्यापन तथा परीक्षण एजेंसियों ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) के अधिकारी भी शामिल हैं। जांच पूरी होने में एक महीने का समय लग सकता है।

संबंधित खबरें

जांच के परिणाम आने के बाद

संबंधित खबरें
End Of Feed