अल्का यागनिक ने खरीदी Mercedes की नई लग्जरी SUV, चौंका देगी कीमत

4 दशकों तक म्यूजिक इंडस्ट्री की बेहतरीन प्लेबैक सिंगर Alka Yagnik ने अपने लिए Mercedes की नई GLE SUV खरीदी है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.05 करोड़ रुपये है और कीमत के हिसाब से इसे फीचर्स भी जोरदार मिले हैं.

Alka Yagnik Mercedes GLE

इन्होंने मर्सिडीज जीएलई लग्जरी एसयूवी खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

मुख्य बातें
  • अल्का यागनिक ने खरीदी लग्जरी SUV
  • Mercedes GLE दिखने में बहुत तगड़ी
  • 1.05 करोड़ रुपये है एक्शोरूम कीमत

Legend Playback Singer Alka Yagnik Brings Home New Mercedes GLE Luxury SUV: अल्का यागनिक भारत की मशहूर प्लेबैक सिंगर जिन्हें 1980 और 90 के दशक वाले सभी म्यूजिक लवर्स जानते हैं. इन्होंने अब तक 8,000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं जो कई भाषाओं में गाए गए हैं. इन्हें 2 नेशनल फिल्म अवॉर्ड के साथ 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए मिले हैं. हाल में अल्का यागनिक ने अपने लिए मर्सिडीज की शानदार एसयूवी खरीदी है. इन्होंने मर्सिडीज जीएलई लग्जरी एसयूवी खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. कंपनी ने कीमत के हिसाब से नई जीएलई को जोरदार फीचर्स से भी लैस किया है.

स्टार्स के बीच पॉपुलर है ये एसयूवी

मर्सिडीज की जीएलई ऐसी लग्जरी एसयूवी है जिसे बॉलीवुड के अलावा कई सेलेब्स द्वारा खासा पसंद किया जाता है. फरहान अख्तर से सुश्मिता सेन और कई अन्य सेलेब्स ने यही लग्जरी कार खरीदी है. अल्का यागनिक ने मुंबई की ऑटो हैंगर नामक मर्सिडीज डीलरशिप से नई एसयूवी की डिलीवरी ली है और ऑटो हैंगर ने ही ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. बता दें कि अल्का द्वारा खरीदी गई जीएलई की एक्सशोरूम कीमत 1.05 करोड़ रुपये है.

कितनी दमदार है ये लग्जरी एसयूवी

मर्सिडीज जीएलई मिड-साइज लग्जरी एसयूवी है जिसके साथ दो इंजन विकल्प दिए गए हैं. पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन और दूसरा 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन. इनमें से पहला इंजन 245 एचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका दमदार इंजन 330 एचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने दोनों इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. भारी-भरकम होने के बाद भी कम दमदार इंजन वाला मॉडल 7.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ता है, वहीं दमदार मॉडल में ये स्पीड सिर्फ 5.7 सेकंड में ही मिलने लगती है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited