चिंकी मिंकी ने खरीदी मर्सिडीज की ये लग्जरी SUV, स्वैग में लगे चार चांद
सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर हो चुकीं जुड़वा बहनों Chinki Minki ने हाल में नई Mercedes AMG GLC 43 लग्जरी एसयूवी खरीदी है. इस कार की एक्सशोरूम कीमत 87 लाख रुपये है और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है.
चिंकी मिंकी की नई परफॉर्मेंस एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 87 लाख रुपये है.
- चिंकी मिंकी ने खरीदी नई कार
- Mercedes AMG GLC 43 SUV
- 87 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
Chinki Minki Brings Home New Mercedes AMG GLC 43: सोशल मीडिया पर भारत की सबसे पॉपुलर ट्विन्स कही जाने वाली चिंकी मिंकी यानी सुरभि और समृद्धि ने मर्सिडीज की नई शानदार लग्जरी एसयूवी खरीदी है. इंस्टाग्राम पर इन दोनों के 1.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं और छोटे पर्दे पर भी ये कई शो कर चुकी हैं. डासिंग और एक्टिंग से सोशल मीडिया पर जलवे बिखेरने वाली ये जुड़वा बहनें सड़कों पर अब नई लग्जरी एसयूवी के साथ भी धमाल मचाने वाली हैं. हीरो गायब मोड ऑन और नागिन के अलावा ये कुछ समय पहले कपिल शर्मा शो में भी ये दोनों नजर आई थीं.
काफी खुश नजर आईं जुड़वा बहनें
हाल में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में चिंकी और मिंकी अपनी नई मर्सिडीज एएमजी जीएलसी 43 की डिलीवरी लेती नजर आई हैं. इस वीडियो में पहले से नई लग्जरी एसयूवी से पर्दा हटाया गया और बाद में केक काटती और एक दूसरे को खिलाती चिंकी मिंकी बहुत खुश दिखाई दी हैं. बता दें कि ये जोरदार फीचर्स से लैस एक दमदार कार है जिसके साथ हाइटेक केबिन मिलता है. यहां एमबक्स मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ वॉइस कंट्रोल भी मिलता है.
गजब के फीचर्स से लैस है एसयूवी
चिंकी मिंकी की नई मर्सिडीज के केबिन में एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील के साथ ब्लैक नप्पा लैदर दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन और लंबर सपोर्ट, ड्राइव मोड्स, मर्सिडीज मी कनेक्ट, 64 रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग, प्रीमियम बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, हीटेड फ्रंट सीट्स और 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ रोलर सनब्लाइंड्स जैसे कई अन्य फीचर्स एसयूवी में दिए गए हैं.
दमदार इंजन और तूफानी रफ्तार
मर्सिडीज एएमजी जीएलसी 43 एक दमदार लग्जरी एसयूवी है जिसके साथ 3.0-लीटर का वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 390 एचपी ताकत और 520 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे कंपनी ने 9-स्पीड 9जी एएमजी स्पीडशिफ्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. सिर्फ 4.9 सेकंड में ही ये एसयूवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है. बता दें कि चिंकी मिंकी की नई परफॉर्मेंस एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 87 लाख रुपये है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited