चिंकी मिंकी ने खरीदी मर्सिडीज की ये लग्जरी SUV, स्वैग में लगे चार चांद

सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर हो चुकीं जुड़वा बहनों Chinki Minki ने हाल में नई Mercedes AMG GLC 43 लग्जरी एसयूवी खरीदी है. इस कार की एक्सशोरूम कीमत 87 लाख रुपये है और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है.

चिंकी मिंकी की नई परफॉर्मेंस एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 87 लाख रुपये है.

मुख्य बातें
  • चिंकी मिंकी ने खरीदी नई कार
  • Mercedes AMG GLC 43 SUV
  • 87 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत

Chinki Minki Brings Home New Mercedes AMG GLC 43: सोशल मीडिया पर भारत की सबसे पॉपुलर ट्विन्स कही जाने वाली चिंकी मिंकी यानी सुरभि और समृद्धि ने मर्सिडीज की नई शानदार लग्जरी एसयूवी खरीदी है. इंस्टाग्राम पर इन दोनों के 1.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं और छोटे पर्दे पर भी ये कई शो कर चुकी हैं. डासिंग और एक्टिंग से सोशल मीडिया पर जलवे बिखेरने वाली ये जुड़वा बहनें सड़कों पर अब नई लग्जरी एसयूवी के साथ भी धमाल मचाने वाली हैं. हीरो गायब मोड ऑन और नागिन के अलावा ये कुछ समय पहले कपिल शर्मा शो में भी ये दोनों नजर आई थीं.

संबंधित खबरें

काफी खुश नजर आईं जुड़वा बहनें

संबंधित खबरें

हाल में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में चिंकी और मिंकी अपनी नई मर्सिडीज एएमजी जीएलसी 43 की डिलीवरी लेती नजर आई हैं. इस वीडियो में पहले से नई लग्जरी एसयूवी से पर्दा हटाया गया और बाद में केक काटती और एक दूसरे को खिलाती चिंकी मिंकी बहुत खुश दिखाई दी हैं. बता दें कि ये जोरदार फीचर्स से लैस एक दमदार कार है जिसके साथ हाइटेक केबिन मिलता है. यहां एमबक्स मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ वॉइस कंट्रोल भी मिलता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed