छोटे पर्दे के बड़े स्टार रोहित रॉय ने खरीदी ये देसी इलेक्ट्रिक बाइक, चंद्रयान 3 से नाता
छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर रोहित रॉय ने हाल में अपने लिए नई अल्ट्रावॉयलेट एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी है। इन्होंने एफ77 का स्पेस एडिशन खरीदा है जिसकी सिर्फ 10 यूनिट की तैयार की गई हैं।
देश भर में बेचने के लिए कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 10 यूनिट ही तैयार की हैं।
मुख्य बातें
- रोहित रॉय ने खरीदी इलेक्ट्रिक बाइक
- अल्ट्रावॉयलेट एफ77 स्पेस एडिशन
- चंद्रयान 3 के सम्मान में तैयार किया
Rohit Roy Electric Bike: छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर रोहित रॉय ने नई अल्ट्रावॉयलेट इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी है जो मेड-इन-इंडिया है। उन्होंने एफ77 इलेक्ट्रिक का स्पेस एडिशन खरीदा है जो चंद्रयान 3 की सफलता पर तैयार किया गया था। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भारत में एक्सशोरूम कीमत करीब 5.60 लाख रुपये है और ये शानदार लुक के अलावा तूफानी रफ्तार वाले बैटरी पैक के साथ आती है। बता दें कि देश भर में बेचने के लिए कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 10 यूनिट ही तैयार की हैं। ये भी बता दें कि इसकी बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में ये हाथों-हाथ बिक गई थी।
नया मॉडल ला रही कंपनी
अल्ट्रावॉयलेट ने ईआईसीएमए मोटर शो में नई एफ99 पेश कर दी है। ये बाइक 195 किमी/घंटा रफ्तार पर चलती दिखी है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से भी ज्यादा होने का अनुमान है। इस ई-बाइक के टॉप मॉडल का नाम एफ77 रेकन है जिसे सिंगल चार्ज में 307 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक बाइक तीन ट्रिम्स - शेडो, लाइटनिंग और लेजर में पेश की है। कंपनी ने इसके कुछ स्पेशल एडिशन भी मार्केट में उतारे हैं।
भारत में भी लॉन्च होगी!
2016 से कंपनी एफ77 पर काम कर रही है और 2019 में पहली बार इसे पेश किया गया था। ईआईसीएमए में भी कंपनी ना सिर्फ एफ77 शोकेस करने वाली है, बल्कि कई नए प्रोडक्ट्स भी इस मोटर शो में ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किए जा सकते हैं। ये बाइक फाइटर जेट से प्रेरित है और इसीलिए पैना डिजाइन और शानदार स्टाइल इसे मिला है। दिखने में ये काफी खूबसूरत है और नई एफ77 बहुत साफ सुथरे तरीके से तैयार की गई है।
7 सेकंड में 100 की स्पीड
एफ77 को बीएलडीसी ड्रायरेक्ट ड्राइव मोटर दी गई है जो 40.2 बीएचपी ताकत और 100 एनएम पीक टॉर्क बनाती है। सिर्फ 2.8 सेकंड में ये 0-60 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसे 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ने में 7 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 147 किमी/घंटा है। बाइक के साथ तीन राइडिंग मोड्स मिले हैं जिनमें ग्लाइट, कॉम्बैट और बेलिस्टिक आते हैं।
दमदार है बैटरी और रेंज
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 के साथ 10.5 किलोवाट-आर फिक्स्ड बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 307 किमी तक रेंज बाइक को देता है। ये भारत में अब तक किसी भी टू-व्हीलर में दिया गया सबसे बड़ा बैटरी पैक है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक में लगी बैटरी पर 8 साल की वारंटी दी है। अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं, वहीं अगला और पिछला पहिया क्रमशः 320 मिमी और 230 मिमी डिस्क ब्रेक्स के साथ आया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम को डुअल-चैनल एबीएस मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited