फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर की नई सवारी बनी ये लग्जरी SUV
भारत में सेलेब्स के बीच Mercedes-Benz GLE SUV बेहद पसंदीदा लग्जरी कारों में एक बन चुकी है. हाल में बॉलीवुड एक्टर Farhan Akhtar और शिबानी डांडेकर ने नई GLE LWB SUV खरीदी है जो दिखने में बहुत जोरदार है.
इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 88 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 1.05 करोड़ रुपये तक जाती है.
- सेलेब्स के बीच फेमस हुई ये SUV
- फरहान ने खरीदी Mercedes GLE
- जोरदार फीचर्स से लैस है नई GLE
Farhan Akhtar New Mercedes GLE LWB SUV: मर्सिडीज-बेंज SUV का क्रेज सेलेब्स के बीच बढ़ता ही जा रहा है, अब फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर भी उस लिस्ट में जुड़ गए हैं. इस कपल ने हाल ही में नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई एलडब्ल्यूडी खरीदी है जिसमें एलडब्ल्यूबी का मतलब लॉन्ग व्हील बेस से है. भारत उन चुनिंदा मार्केट में एक है जहां कंपनी SUV का ये वेरिएंट बेचती है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 88 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 1.05 करोड़ रुपये तक जाती है.
भारत में सबसे ज्यादा बिकता है ये मॉडल
संबंधित खबरें
जीएलई SUV भारत में मर्सिडीज-बेंज की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. इसके लाजवाब लुक के साथ-साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स ग्राहकों को बेहद पसंद आते हैं, वहीं ये SUV सड़क पर दमदार मौजूदगी दर्ज करती है. यहां एलईडी हेडलैंप्स के साथ इंटेलिजेंट हेडलाइट कंट्रोल प्लस मिला है. 20-इंच के अलॉय व्हील्स और आरामदायक यात्रा के लिए एयरमैटिक एयर सस्पेंशन दिए गए हैं.
जोरदार फीचर्स से लैस है SUV
मर्सिडीज-बेंज जीएलई एलडब्ल्यूबी का केबिन हाइटेक फीचर्स से भरा पड़ा है जिसमें इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल स्क्रीन के साथ एमबक्स इंटरफेस, एंबिएंट लाइटिंग और खास लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और एक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसे कई फीचर्स SUV में मिले हैं.
तगड़े लुक के साथ दमदार इंजन
जीएलई SUV तीन वेरिएंट्स - 300डी 4मैटिक, 450 4मैटिक और 400डी 4मैटिक में उपलब्ध है. इसके जीएलई 300डी वेरिएंट को 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है जो 242 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके बाद जीएलई 400डी में 3.0-लीटर डीजल मिलता है जो 326 बीएचपी ताकत के साथ 700 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. SUV के साथ 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 355 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इन तीनों इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम दिए गए हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
MG5 And MG4 EV: भारत में दो नई इलेक्ट्रिक कारें लेकर आएगी MG, यहां जानें इनमें क्या कुछ होगा खास
New Honda Activa 125 को मिला TFT डिस्प्ले, नए फीचर्स के बदले इतनी बढ़ा दी गई कीमत
Maruti Suzuki Celerio का Limited Edition हुआ लॉन्च, 5 लाख से कम में मिलेगा ये सब
लोहिया के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में हुआ विस्तार, फुल चार्ज में 160 किमी तक रेंज
Second Hand Cars: सेकंड हैंड कार जेब पर पड़ेगी भारी, GST काउंसिल ने बढ़ाया टैक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited