फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर की नई सवारी बनी ये लग्जरी SUV

भारत में सेलेब्स के बीच Mercedes-Benz GLE SUV बेहद पसंदीदा लग्जरी कारों में एक बन चुकी है. हाल में बॉलीवुड एक्टर Farhan Akhtar और शिबानी डांडेकर ने नई GLE LWB SUV खरीदी है जो दिखने में बहुत जोरदार है.

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 88 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 1.05 करोड़ रुपये तक जाती है.

मुख्य बातें
  • सेलेब्स के बीच फेमस हुई ये SUV
  • फरहान ने खरीदी Mercedes GLE
  • जोरदार फीचर्स से लैस है नई GLE

Farhan Akhtar New Mercedes GLE LWB SUV: मर्सिडीज-बेंज SUV का क्रेज सेलेब्स के बीच बढ़ता ही जा रहा है, अब फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर भी उस लिस्ट में जुड़ गए हैं. इस कपल ने हाल ही में नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई एलडब्ल्यूडी खरीदी है जिसमें एलडब्ल्यूबी का मतलब लॉन्ग व्हील बेस से है. भारत उन चुनिंदा मार्केट में एक है जहां कंपनी SUV का ये वेरिएंट बेचती है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 88 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 1.05 करोड़ रुपये तक जाती है.

भारत में सबसे ज्यादा बिकता है ये मॉडल

जीएलई SUV भारत में मर्सिडीज-बेंज की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. इसके लाजवाब लुक के साथ-साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स ग्राहकों को बेहद पसंद आते हैं, वहीं ये SUV सड़क पर दमदार मौजूदगी दर्ज करती है. यहां एलईडी हेडलैंप्स के साथ इंटेलिजेंट हेडलाइट कंट्रोल प्लस मिला है. 20-इंच के अलॉय व्हील्स और आरामदायक यात्रा के लिए एयरमैटिक एयर सस्पेंशन दिए गए हैं.

End Of Feed