भारत की सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बाइक का माक 2 एडिशन लॉन्च, कीमत कुछ ज्यादा
Ultraviolette F77 Mach 2 Edition Launched: भारत की सबसे तेज रफ्तार बाइक बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने एफ77 के माक 2 और माक 2 रेकन एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। ये अपडेटेड मोटरसाइकिल कई बदलावों के साथ लॉन्च हुई है और सिर्फ 2.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा पहुंचती है।
एफ77 माक 2 रेकन एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है।
- अल्ट्रावॉयलेट ए77 मार्च 2 एडिशन लॉन्च
- कई बदलावों के साथ आई इलेक्ट्रिक बाइक
- मई 2024 से ग्राहकों को मिलेगी डिलीवरी
Ultraviolette F77 Mach 2 Edition Launched: अल्ट्रावॉयलेट ने भारत की सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अपडेटेड 2024 अल्ट्रावॉयलेट एफ77 लॉन्च कर दी है। नई एफ77 माक 2 की इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है जिसका सिर्फ पहले 1,000 ग्राहकों उठा पाएंगे। कंपनी ने एफ77 का माक 2 रेकन एडिशन भी लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है। अल्ट्रावॉयलेट माक 2 एडिशन के साथ 27 किलोवाट की मोटर और 7.1 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया है, वहीं माक 2 रेकन के साथ ज्यादा दमदार 30 किलावाट की मोटर और 10.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिला है।
शुरू हुई प्री-बुकिंग
अल्ट्रावॉयलेट ने माक 2 और माक 2 रेकन की प्री-बुकिंग 5,000 रुपये टोकन के साथ शुरू कर दी है। इन दोनों की रेंज सिंगल चार्ज में क्रमशः 211 किमी और 323 किमी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि मई 2024 से ग्राहकों को इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। दिखने में ये ई-बाइक पहले जैसी है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं जिनमें नए ग्राफिक्स शामिल हैं। एफ77 माक 2 को तीन वर्जन - स्टेल्थ, लेजर और एयरस्ट्राइक में पेश किया गया है। इन तीनों को तीन अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें : Royal Enfield की ये बाइक नहीं पियेगी बूंद भर पेट्रोल, जल्द भारत में होगी लॉन्च
2.8 सेकंड में 0-100 किमी स्पीड
ये फिलहाल भारत की सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो 2.8 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 155 किमी/घंटा है और ये 15,000 किग्रा तक भार उठा सकती है। फीचर्स पर नजर डालें तो ये दोनो मॉडल काफी हाइटेक हैं। इनमें डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिला है जो एबीएस के साथ मिलकर ब्रेकिंग को जबरदस्त बनाता है। अपडेटेड एफ77 को तीन स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिला है। इसके अलावा हिल होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिस्प्ले थीम, चार्ज लिमिट्स और ऑनबोर्ड नेविगेशन जैसे कई अन्य फीचर्स भी मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
40 साल बाद ऐसा क्या हुआ, जो Maruti Suzuki को पछाड़ TATA की कार बनी बेस्ट सेलर
नवंबर 2024 में बिकीं इस SUV की सिर्फ 47 यूनिट, अब कंपनी ने बढ़ा दी Basalt की कीमत
TATA ने तोड़ा Maruti Suzuki का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ये कार बनी 2024 की बेस्ट सेलर
होंडा टू-व्हीलर्स के लिए जोरदार रहा 2024, अब तक देश में बिक चुके 6 करोड़ से ज्यादा वाहन
Maruti Suzuki e Vitara इस तारीख को होगी लॉन्च, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी नई कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited