Bharat MotoGP, 22 से 24 सितंबर को भारत में पहली बार दिखेगा रफ्तार का रोमांच

भारत में पहली बार Grand Prix MotoGP का आयोजन होने वाला है, 22 से 24 सितंबर तक रफ्तार का ये रोमांच ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर दिखने वाला है। जानें कहां और कैसे आपको मिल सकती है इसकी टिकट।

सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का और सबसे महंगा डेढ लाख रूपये का होगा

मुख्य बातें
  • पहली बार देश में होगी MotoGP
  • 22 से 24 सितंबर तक आयोजन
  • नजर आएगा रफ्तार का रोमांच

First MotoGP In India: भारत में होने वाली पहली मोटो जीपी रेस का सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का होगा जबकि सबसे महंगा टिकट डेढ लाख रूपये का रहेगा। प्रीमियर दुपहिया रेस प्रतियोगिता के भारतीय प्रमोटर फेयरस्ट्रीट स्पोटर्स ने 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होने वाली रेस के टिकटों की बिक्री जल्दी शुरू करने का ऐलान किया। बता दें कि यामाहा देश की पहली ग्रां प्री देखने के लिए 100 लोगों को टिकट देने वाली है। इसकी पूरी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

संबंधित खबरें

सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का

संबंधित खबरें

एक सूत्र ने बताया, "प्रशंसकों को एक दिन का या पूरे सप्ताहांत का टिकट खरीदने का विकल्प मिलेगा। सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का और सबसे महंगा डेढ लाख रूपये का होगा। कुल छह श्रेणी के टिकट होंगे। कई वाहन निर्माता कंपनियों ने यहां अपने बॉक्स बनाए हैं जो अपने ग्राहकों को इस मोटोजीपी की टिकटे उपलब्ध करा रहे हैं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed