तेजी से खत्म हो रही भारत में पहली सुपरबाइक रेस की टिकट, जानें कब है आयोजन

भारत में पहली बार Grand Prix MotoGP या कहें जो सुपरबाइक रेस होने वाली है जिसका आयोजन 22 से 24 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में होगा। यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) पर तूफनी रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा।

फार्मूल बा ट्रै सबस बड़ मोटरस्पोर्ट् कार्यक्र होग

मुख्य बातें
  • भारत में पहली बार मोटोजीपी
  • तेजी से खत्म हो रही हैं टिकट
  • 22-24 अक्टूबर को आयोजन

First Ever MotoGP Bharat: ग्रेटर नोएडा में बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट (बीआईसी) रेस ट्रैक को 24 सितंबर को देश की पहली ‘मोटोजीपी रेस - द ग्रैंड प्रिक्स ऑफ इंडिया’ की मेजबानी के लिए एफआईएम (दोपहिया वाहनों के अंतरराष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट्स निकाय) से हर तरह की मंजूरी मिल गई है। इस स्थल ने 2011 से 2013 तक फार्मूला वन रेस की मेजबानी की थी और फार्मूला वन के बाद यह इस ट्रैक पर सबसे बड़ा मोटरस्पोर्ट्स कार्यक्रम होगा।

संबंधित खबरें

लगभग 3,000 रेस मैनेजमेंट क्रू

संबंधित खबरें

कार्यक्रम के आयोजक फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स (मोटोजीपी भारत) के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सभी औपचारिकताएं गुरुवार को पूरी हो गईं और लगभग 3,000 रेस मैनेजमेंट क्रू (रेस से जुड़े काम करने वाले लोग) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed