Lithium Reserve: जम्मू-कश्मीर में खोजा गया वो रिजर्व जो भारत में पहली बार मिला, सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन!

जम्मू-कश्मीर में Lithium Reserve खोजा गया है जो देश में पहली बार मिला है. इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली बैटरी में किया जाता है और लिथियम रिजर्व के मिलने से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते हो सकते हैं.

केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि राज्य में 5.9 मिलियन टन लिथियम रिजर्व खोज लिया है

मुख्य बातें
  • भारत में पहली बार मिला लिथयम
  • 5.9 मिलियन टर्न रिजर्व की खोज
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत घटेगी!
Lithium Reserve Found In India: जम्मू-कश्मीर से एक बहुत खुशी की खबर आ रही है. केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि राज्य में 5.9 मिलियन टन लिथियम रिजर्व खोज लिया है जो भारत में पहली बार मिला गया है. लिथियम एक नॉन फेसर मेटल है जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने में होता है. खनन मंत्रालय ने कहा, -जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने पहली बार जम्मू एंड कश्मीर के रिआसी जिले के सलाल-हिमाना इलाके में 5.9 मिलियन टन लिथियम इन्फर्ड रिसोर्स जी3 खोज निकाला है जो देश में पहली बार मिला है.-
संबंधित खबरें
इन राज्यों में मिले बड़े रिजर्व
संबंधित खबरें
मंत्रालय ने आगे जानकारी दी कि कुल 51 मिनरल ब्लॉक्स में से 5 ब्लॉक सोने के हैं, वहीं बाकी ब्लॉक्स में पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल्स और अन्य पदार्थ पाए गए हैं. ये सभी ब्लॉक्स देशभर के 11 राज्यों में फैले हुए हैं जिनमें जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं. इन सबके अलावा कोयले और लिग्नाइट के भी 7897 मिलियन टन रिजर्व मिले हैं.
संबंधित खबरें
End Of Feed