Lithium Reserve: जम्मू-कश्मीर में खोजा गया वो रिजर्व जो भारत में पहली बार मिला, सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन!
जम्मू-कश्मीर में Lithium Reserve खोजा गया है जो देश में पहली बार मिला है. इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली बैटरी में किया जाता है और लिथियम रिजर्व के मिलने से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते हो सकते हैं.
केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि राज्य में 5.9 मिलियन टन लिथियम रिजर्व खोज लिया है
- भारत में पहली बार मिला लिथयम
- 5.9 मिलियन टर्न रिजर्व की खोज
- इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत घटेगी!
Lithium Reserve Found In India: जम्मू-कश्मीर से एक बहुत खुशी की खबर आ रही है. केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि राज्य में 5.9 मिलियन टन लिथियम रिजर्व खोज लिया है जो भारत में पहली बार मिला गया है. लिथियम एक नॉन फेसर मेटल है जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने में होता है. खनन मंत्रालय ने कहा, -जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने पहली बार जम्मू एंड कश्मीर के रिआसी जिले के सलाल-हिमाना इलाके में 5.9 मिलियन टन लिथियम इन्फर्ड रिसोर्स जी3 खोज निकाला है जो देश में पहली बार मिला है.-
इन राज्यों में मिले बड़े रिजर्व
मंत्रालय ने आगे जानकारी दी कि कुल 51 मिनरल ब्लॉक्स में से 5 ब्लॉक सोने के हैं, वहीं बाकी ब्लॉक्स में पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल्स और अन्य पदार्थ पाए गए हैं. ये सभी ब्लॉक्स देशभर के 11 राज्यों में फैले हुए हैं जिनमें जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं. इन सबके अलावा कोयले और लिग्नाइट के भी 7897 मिलियन टन रिजर्व मिले हैं.
सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन!
लिथियम का इस्तेमाल मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने में किया जाता है और भारतीय संदर्भ में बैटरी आयात की जाती हैं. यही वजह है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन लिथियम की गैरमौजूदगी के चलते अब तक महंगे दाम पर बिक रहे हैं. हालांकि लिथयम रिजर्व मिलने पर फिलहाल खुशी मनाने की जरूरत इसीलिए नहीं है क्योंकि इसकी प्रोसेसिंग बहुत पेचीदा काम है और इस रिजर्व को इलेक्ट्रिक बैटरी में बदलने में बहुत समय लगने वाला है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited