भारत में पहली बार होने जा रहा है MotoGP टूर्नामेंट, तूफानी रफ्तार पर दिखेंगी बाइक्स
भारत में पहली बार दर्शकों को MotoGP टूर्नामेंट देखने को मिलने वाला है जिसकी सबसे सस्ती टिकट 800 रुपये की होगी। ये आयोजन ग्रेटर नौएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 22 से 24 सितंबर को होगा।
आयोजन ग्रेटर नौएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 22 से 24 सितंबर को होगा।
मुख्य बातें
- भारत में पहली बार होगा मोटोजीटी
- 800 रुपये की है सबसे सस्ती टिकट
- 22 से 24 सितंबर को बीआईसी पर
First MotoGP In India: भारत में होने वाली पहली मोटो जीपी रेस का सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का होगा जबकि सबसे महंगा टिकट डेढ लाख रूपये का रहेगा। प्रीमियर दुपहिया रेस प्रतियोगिता के भारतीय प्रमोटर फेयरस्ट्रीट स्पोटर्स ने 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होने वाली रेस के टिकटों की बिक्री जल्दी शुरू करने का ऐलान किया।
सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का
एक सूत्र ने बताया, "प्रशंसकों को एक दिन का या पूरे सप्ताहांत का टिकट खरीदने का विकल्प मिलेगा। सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का और सबसे महंगा डेढ लाख रूपये का होगा। कुल छह श्रेणी के टिकट होंगे।"
सबसे बड़ा मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट होगा
भारत में फार्मूला वन ग्रां प्री के बाद यह सबसे बड़ा मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट होगा। भारत में 2011 में होने वाली पहली फार्मूला वन रेस से पहले सबसे सस्ता टिकट 1500 रूपये का था। रेस के टिकट साझेदार बुक माय शो ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि टिकटों की बिक्री जल्दी ही शुरू की जायेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited