Pod Taxi Noida: भारत में जल्द चलने वाली है 'पॉड टैक्सी', इसे देख लगेगा दूसरी दुनिया में हैं
Pod Taxi in Noida Uttar Pradesh Start Date, Charges, Route: भारत में पॉड टैक्सी जल्द ही नोएडा फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक शुरू की जाने वाली है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार अब तक काफी प्लानिंग कर चुकी है और कुछ अप्रूवल मिलने के बाद ये प्रोजेक्ट शुरू कर दिया जाएगा।
देशभर के अलग-अलग शहरों में 18 और प्रोजेक्टर पर काम शुरू होने की जानकारी सामने आई है।
- भारत में जल्द शुरू होगी पॉड टैक्सी
- इसे देखकर आएगा विदेश जैसा फील
- फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट जाएगी
India’s First Pod Taxi Project In Noida: भारत में एक ऐसी टेक्सी शुरू होने वाली है जिसे देखकर आपको लगेगा कि आप किसी अलग दुनिया में सफर कर रहे हैं। यहां बात हो रही है पॉड टैक्सी की जिसका पहला प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है। इसे पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्र्रांजिट भी कहा जा रहा है। ये प्रोजेक्ट फिल्म सिटी से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्ट करेगा और इसके लिए जल्द ही टेंडर्स जारी किए जाने वाले हैं। इसके अलावा देशभर के अलग-अलग शहरों में 18 और प्रोजेक्टर पर काम शुरू होने की जानकारी सामने आई है।
कहां-कहां काम कर रही पॉड टैक्सी
अधिकारियों की मानें तो इस प्रोजेक्ट पर डिटेल्ड रिपोर्ट उत्तरप्रदेश सरकार को सौंपी जाने वाली है। दुनियाभर की पांच जगहों पर फिलहाल पॉड टैक्सी काम कर रही है। इनमें यूएस का मॉर्गनटाउन, लंदन का हेथरो एयरपोर्ट, यूएई की मसदर सिटी, दक्षिण कोरिया के सुनचॉन और चीन के टिआनफु एयरपोर्ट शामिल हैं। यूपी सरकार द्वारा डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर अनुमति मिलने के बाद संभवतः जून 2023 तक करीब 800 करोड़ रुपये के टेंडर बुलाए जा सकते हैं।
क्या होती है पॉड टैक्सी
पॉड टैक्सी छोटे साइज का ऑटोमेटेड वाहन होता है जो सीमित संख्या में यात्रियों को तेजी और आसानी से डेस्टिनेशन तक पहुंचाता है। ये इलेक्ट्रिक वाहन होता है और सामान्य सड़कों से अलग एक खास ट्रैक पर चलाया जाता है। पॉड टैक्सी में पॉइंट टू पॉइंट सिस्टम चलता है और अधिकारियों का कहा है कि इस ट्रैक में कुल 12 स्टेशंस होंगे। इसे फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक चलाया जाएगा, इस बीच हेंडिक्राफ्ट पार्क, अपेरल पार्क, सेक्टर 29 में एमएसएमई पार्क, सेक्टर 32 में इंडस्ट्रियल यूनिट्स, सेक्टर 33 में टॉय पार्क और सेक्टर 21 में फिल्म सिटी आएंगे।
यात्रियों को होगी बहुत आसानी
पॉड टैक्सी का ट्रैक सामान्य सड़कों से करीब 100 मीटर हाइट पर होगा और इस ट्रैक्स को सेक्टर्स के बीच से इस तरह प्लान किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकें। अखिकारियों की मानें तो रोजाना 35,000 से ज्यादा यात्री इस सर्विस का इस्तेमाल करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
हर दो पहिया वाहन खरीदार को मिलेंगे 2 हेलमेट, यहां सख्ती से लागू होने वाला है नियम
Maruti Suzuki Swift पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट, नए मॉडल पर भी होगी बचत
Sony और Honda ने पेश की नई हाइटेक कार, जानें कितनी खास है Afeela 1 EV
Hyundai ने बढ़ा दी ग्राहकों की चहेती Venue की कीमत, जानें अब कितने की मिलेगी SUV
महंगा हुआ नई MG Windsor खरीदना, बढ़ती मांग के साथ कंपनी ने कीमत भी बढ़ाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited