भारत में पहली MotoGP के लिए अब तक नहीं मिला मारक्वेज को वीजा, 22 से रेस शुरू

भारत में पहली बार Grand Prix MotoGP का आयोजन 22 से 24 सितंबर को होने जा रहा है। यहां बड़ी खबर आ रही है कि तकनीकी खराबी के चलते अब तक स्टार बाइक राइडर मारक्वेज और जोआर मीर को वीजा नहीं मिला है।

MotoGP Bharat

स्पेन के इन दोनों राइडर को बुधवार को दिल्ली के समीप एक प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेना था।

मुख्य बातें
  • 22 सितंबर से शुरू होगी ग्रां प्री
  • स्टार राइडर को वीजा नहीं मिला
  • तकनीकी खराबी के चलते देरी

First Grand Prix MotoGP In India: भारत में होने वाली पहली मोटो जीपी में हिस्सा लेने वाले कुछ राइडर और टीम अधिकारियों को इस सप्ताहांत होने वाली रेस के लिए अब भी वीजा का इंतजार है जिसमें छह बार के चैंपियन मार्क मारक्वेज भी शामिल हैं। रेपसोल होंडा टीम से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को पुष्टि की है कि उनके राइडर मारक्वेज और जोआन मीर के भारत आने में वीजा मुद्दों के कारण विलंब हो रहा है। स्पेन के इन दोनों राइडर को बुधवार को दिल्ली के समीप एक प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन अब यह दौरा रद्द कर दिया गया है। एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘वीजा मुद्दों के कारण राइडर अब तक भारत नहीं पहुंचे हैं। इसलिए कल के कार्यक्रम को रद्द करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।’’

तकनीकी खामी के चलते विलंब

डोर्ना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजक और अधिकार धारक हैं। फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के स्थानीय प्रमोटर हैं। फेयरस्ट्रीट के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि रेस के लिए लगभग 1800 वीजा आवेदन करने की जरूरत थी लेकिन आवेदन प्रणाली में तकनीकी खामी के कारण विलंब हुआ। सूत्रों ने हालांकि कहा कि जरूरी दस्तावेजों की कमी वाले मामलों को छोड़कर मंगलवार तक अधिकांश वीजा जारी कर दिए गए थे। सूत्र ने कहा, ‘‘वीजा आवेदन पांच सितंबर को किया गया था लेकिन ट्रेवल एजेंसी की ओर से तकनीकी खामी के चलते विलंब हुआ। कल तक 600 वीजा आवेदन लंबित थे लेकिन अब अधिकांश को स्वीकृति मिल गई है जिसमें मारक्वेज का वीजा भी शामिल है।’’

ये भी पढ़ें : बवाल मचाने आ रही है अब तक की सबसे दमदार बजाज पल्सर, जानें इसके बारे में

भारत में पहली बार ग्रां प्री

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग, जिन्होंने फॉर्म सही तरह से नहीं भरा था वे छूट गए हैं। आप इसमें कुछ नहीं कर सकते क्योंकि आपको कानून का पालन करना होता है। अधिकांश टीम अधिकारी और राइडर पहले ही यहां पहुंच चुके हैं।’’ फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के बंद होने के बाद भारत पहली बार मोटरस्पोर्ट में इस स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है। वित्तीय, कर और नौकरशाही से जुड़े मुद्दों के कारण 2013 सत्र के बाद फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री को कैलेंडर से हटा दिया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited