भारत में पहली MotoGP के लिए अब तक नहीं मिला मारक्वेज को वीजा, 22 से रेस शुरू

भारत में पहली बार Grand Prix MotoGP का आयोजन 22 से 24 सितंबर को होने जा रहा है। यहां बड़ी खबर आ रही है कि तकनीकी खराबी के चलते अब तक स्टार बाइक राइडर मारक्वेज और जोआर मीर को वीजा नहीं मिला है।

स्पेन के इन दोनों राइडर को बुधवार को दिल्ली के समीप एक प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेना था

मुख्य बातें
  • 22 सितंबर से शुरू होगी ग्रां प्री
  • स्टार राइडर को वीजा नहीं मिला
  • तकनीकी खराबी के चलते देरी

First Grand Prix MotoGP In India: भारत में होने वाली पहली मोटो जीपी में हिस्सा लेने वाले कुछ राइडर और टीम अधिकारियों को इस सप्ताहांत होने वाली रेस के लिए अब भी वीजा का इंतजार है जिसमें छह बार के चैंपियन मार्क मारक्वेज भी शामिल हैं। रेपसोल होंडा टीम से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को पुष्टि की है कि उनके राइडर मारक्वेज और जोआन मीर के भारत आने में वीजा मुद्दों के कारण विलंब हो रहा है। स्पेन के इन दोनों राइडर को बुधवार को दिल्ली के समीप एक प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन अब यह दौरा रद्द कर दिया गया है। एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘वीजा मुद्दों के कारण राइडर अब तक भारत नहीं पहुंचे हैं। इसलिए कल के कार्यक्रम को रद्द करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।’’

संबंधित खबरें

तकनीकी खामी के चलते विलंब

संबंधित खबरें

डोर्ना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजक और अधिकार धारक हैं। फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के स्थानीय प्रमोटर हैं। फेयरस्ट्रीट के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि रेस के लिए लगभग 1800 वीजा आवेदन करने की जरूरत थी लेकिन आवेदन प्रणाली में तकनीकी खामी के कारण विलंब हुआ। सूत्रों ने हालांकि कहा कि जरूरी दस्तावेजों की कमी वाले मामलों को छोड़कर मंगलवार तक अधिकांश वीजा जारी कर दिए गए थे। सूत्र ने कहा, ‘‘वीजा आवेदन पांच सितंबर को किया गया था लेकिन ट्रेवल एजेंसी की ओर से तकनीकी खामी के चलते विलंब हुआ। कल तक 600 वीजा आवेदन लंबित थे लेकिन अब अधिकांश को स्वीकृति मिल गई है जिसमें मारक्वेज का वीजा भी शामिल है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed