आ गई पहली देसी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ेगी 0-100 kmph की रफ्तार

जानी मानी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावायलेट ने हाल ही में भारत को उसकी पहली सुपरबाइक दे दी है। यह बाइक 90kWh क्षमता वाली मोटर के साथ आती है और कंपनी द्वारा बताये जा रहे इसके बहुत से फीचर्स, किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक में पहली बार देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ खास है।

आ गई पहली देसी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ेगी 0-100 kmph की रफ्तार

Electric SuperBike: भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है और यह मार्केट काफी तेजी से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरफ भाग रही है। इसे देखते हुए बहुत सी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार दोपहिया स्कूटर्स और बाइक्स भारत में उतारी जा रही हैं। कुछ समय पहले तक भारत के पास अपनी कोई भी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक नहीं थी। लेकिन अब खेल बदल चुका है और मार्केट में पहली देसी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक आ चुकी है। इस देसी सुपरबाइक का नाम अल्ट्रावायलेट F99 है। आइये जानते हैं, इसमें क्या कुछ खास होगा।

कितनी है ताकत?
अल्ट्रावायलेट F99 कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक है। यह बाइक सबसे पहले 2023 में इटली के मिलान में आयोजित होने वाले EICMA कार्यक्रम में पेश किया गया था। बाइक में 90KW क्षमता वाली एक लिक्विड कूल्ड मोटर है जो इस बाइक को 265 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड देती है और यह बाइक सिर्फ 3 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक में जबरदस्त एरोडायनामिक फंक्शन भी दिए गए हैं और बाइक के कुछ पार्ट्स खुदको परिस्थिति के हिसाब से एडजस्ट कर लेते हैं। दिखने में यह बाइक बहुत ही एग्रेसिव नजर आती है।
End Of Feed