देश का पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक बनकर तैयार, फुल चार्ज करने पर बिना रूके चलेगा 300 किलोमीटर

First made in india electric truck : देश का पहला मेड इन इंडिया ट्रक बनकर तैयार हो गया है। TRITON कंपनी ने गुजरात में इसे तैयार किया। इस ट्रक को फुल रिचार्ज करने पर 45 टन वजन लेकर 300 किलोमीटर तक जा सकता है। अब तक 22000 ट्रक बुक हो चुके हैं।

First made in india electric truck : देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब इसका निर्माण भी भारत में होने लगा है। इस क्रम में देश का पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक गुजरात में बनकर तैयार हो गया है। इस बनाने के लिए TRITON कंपनी ने गुजरात के खेड़ा में एक अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित किया। इस इलेक्ट्रिक ट्रक को विशेष रूप से मीडिया के सामने पेश किया गया।

मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक की विशेषताएं

इस मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक को फुल चार्ज करने के बाद इस पर 45 टन लोड लेकर 300 किलोमीटर तक जाया जा सकता है। ट्रक को चार्ज करने के लिए 16 कंपनियों से करार किया है। ऑन बोर्ड चार्जिंग भी उपलब्ध है। इस ट्रक में 12 गियर हैं। इस ट्रक को भारत की सड़कों और पर्यावरण के हिसाब से डिजाइन किया गया है। अब तक 22000 ट्रक बुक हो चुके हैं। बिक्री लक्ष्य पहले वर्ष में 200 ट्रक है।

End Of Feed