Mahindra की इस SUV की बोली लगी 1.75 करोड़ रुपये, 15,000 लोगों ने कराई बुकिंग

Mahindra Group के चेयरमैन Anand Mahindra ने हाल में हैदराबाद के Karunakar को पहली XUV400 Electric SUV की चाबी सौंपी है. ये पहली स्पेशल एडिशन यूनिट 1.75 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है और ये रकम चैरिटी में जाएगी.

Mahindra XUV400 Aucctioned

इस कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये तक है.

मुख्य बातें
  • Mahindra की पहली XUV400 नीलाम
  • 1.75 करोड़ रुपये पहुंची इसकी बोली
  • लॉन्च से पहले मिलीं 15,000 बुकिंग्स
Mahindra XUV400 Electric SUV First Unit Auctioned: महिंद्रा ने 26 जनवरी को ही अपनी नई एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है जो लॉन्च होने से पहले ही हिट नजर आ रही है. कंपनी ने एक्सयूवी400 की पहली यूनिट नीलाम कर दी है जिसके लिए बोली 1.75 करोड़ तक गई जहां महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने स्पेशल एडिशन इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की चाबी हैदराबाद के करुणाकर कुंडावरम को सौंपी. इस यूनिट की नीलामी की रकम को कंपनी चैरिटी में इस्तेमाल करेगी. इस कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये तक है.
क्यों खास है नीलाम हुई कार
नीलाम हुई महिंद्रा एक्सयूवी400 इस गाड़ी की पहली यूनिट है जिसे महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने मशहूर फैशन डिजाइनर रिमजिम दादू के साथ कोलेबरेशन में तैयार किया है. ऐसे में स्पेशल एडिशन को रिमजिम दादू एक्स बोस नाम दिया गया है और ये आर्कटिक ब्लू थीम पर बनाई गई कार है. स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इस एडिशन को कॉपर फिनिश वाला ट्विन पीक्स लोगो मिला है जो नीली आउटलाइन के साथ आता है. बता दें कि कंपनी को लॉन्च से पहले ही इस ई-एसयूवी के लिए 15,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं.
26 जनवरी से शुरू हुई बुकिंग
देशभर में महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई चरणों में पेश करने वाली है और इसकी बुकिंग 26 जनवरी 2023 से शुरू कर दी गई है. पहले चरण में ये ईवी 34 शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं मार्च 2023 से ग्राहकों को एक्सयूवी400 ईएल की डिलीवरी मिलनी शुरू होगी. महिंद्रा एक्सयूवी400 ईसी के ग्राहकों को इस कार का इंतजार दिवाली तक करना होगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी और मोटर के साथ 3 साल या असंख्य किलोमीटर की वारंटी दी गई है, विकल्प में 8 साल या 1.60 लाख किमी की वारंटी भी ग्राहकों को मिलेगी.
456 किमी तक मिलेगी रेंज
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईसी कम दमदार वेरिएंट है जिसके साथ 34.5 किलोवाट-आर बैटरी लगाई गई है. ये बैटरी पैक 159 पीएस ताकत और 310 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, सिंगज चार्ज में ये बैटरी पैक 375 किमी तक रेंज देता है. इसे 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट चार्जर के विकल्प दिए गए हैं. एक्सयूवी400 ईएल की बात करें तो इसे 39.4 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक मिला है जो सिंगल चार्ज में इसे 456 किमी तक रेंज देता है, ताकत दोनों वेरिएंट की समान है.
रफ्तार और मुकाबला दोनों धाकड़
सिर्फ 8.3 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है. इस कार को फन, फास्ट और फियरलेस जैसे ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. भारत में नई महिंद्रा एक्सयूवी400 का सीधा मुकाबला टाटा नैक्सॉन ईवी से होगा, इसके अलावा एमजी जैडएस ईवी और ह्यून्दे कोना भी इसका मुकाबला करेंगे. कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 रंगों - आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू में लॉन्च कर है. यहां डुअल टोन में सेटिन कॉपर विकल्प भी मौजूद है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited