Mahindra की इस SUV की बोली लगी 1.75 करोड़ रुपये, 15,000 लोगों ने कराई बुकिंग

Mahindra Group के चेयरमैन Anand Mahindra ने हाल में हैदराबाद के Karunakar को पहली XUV400 Electric SUV की चाबी सौंपी है. ये पहली स्पेशल एडिशन यूनिट 1.75 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है और ये रकम चैरिटी में जाएगी.

इस कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये तक है.

मुख्य बातें
  • Mahindra की पहली XUV400 नीलाम
  • 1.75 करोड़ रुपये पहुंची इसकी बोली
  • लॉन्च से पहले मिलीं 15,000 बुकिंग्स

Mahindra XUV400 Electric SUV First Unit Auctioned: महिंद्रा ने 26 जनवरी को ही अपनी नई एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है जो लॉन्च होने से पहले ही हिट नजर आ रही है. कंपनी ने एक्सयूवी400 की पहली यूनिट नीलाम कर दी है जिसके लिए बोली 1.75 करोड़ तक गई जहां महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने स्पेशल एडिशन इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की चाबी हैदराबाद के करुणाकर कुंडावरम को सौंपी. इस यूनिट की नीलामी की रकम को कंपनी चैरिटी में इस्तेमाल करेगी. इस कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये तक है.

क्यों खास है नीलाम हुई कार

नीलाम हुई महिंद्रा एक्सयूवी400 इस गाड़ी की पहली यूनिट है जिसे महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने मशहूर फैशन डिजाइनर रिमजिम दादू के साथ कोलेबरेशन में तैयार किया है. ऐसे में स्पेशल एडिशन को रिमजिम दादू एक्स बोस नाम दिया गया है और ये आर्कटिक ब्लू थीम पर बनाई गई कार है. स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इस एडिशन को कॉपर फिनिश वाला ट्विन पीक्स लोगो मिला है जो नीली आउटलाइन के साथ आता है. बता दें कि कंपनी को लॉन्च से पहले ही इस ई-एसयूवी के लिए 15,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं.

End Of Feed