Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई शोकेस, जल्द लॉन्च हो सकती है SU7

Xiaomi SU7 Showcased In India: स्मार्टफोन्स और गैजेट्स के लिए दुनियाभर में पॉपुलर ब्रांड शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में शोकेस कर दिया है। इसका साफ मतलब है कि जल्द ही कंपनी SU7 को हमारे देश में लॉन्च कर सकती है जो शानदार इलेक्ट्रिक कर है।

चीनी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 30,000 डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में करीब 25 लाख रुपये होती है

मुख्य बातें
  • शाओमी SU7 भारत में हुई शोकेस
  • देश की करंसी में 25 लाख कीमत
  • अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई SU7
Xiaomi SU7 Showcased In India: शाओमी ने कुछ समय पहले ही भारत में अपने 10 साल पूरे होने पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कर शोकेस की थी। शाओमी स्मार्टफोन्स और गैजेट्स के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है और इस ब्रांड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में शोकेस किया है। हालांकि हमारे मार्केट में इसे लॉन्च नहीं किया गया है। आने वाले समय में संभवत: इसकी बिक्री देश में शुरू हो सकती है, क्योंकि यहां बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। चीनी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 30,000 डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में करीब 25 लाख रुपये होती है।

लॉन्च होते ही सुपरहिट

शाओमी को चीन के मार्केट में लॉन्च हुए अब कुछ दिन बीत गए हैं और लाखों बुकिंग कंपनी ने SU7 के लिए हासिल कर ली हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की कुल मांग में बड़ी हिस्सेदारी महिलाओं की है, वहीं बाकी के ज्यादातर ग्राहक पहले से मार्केट में उपलब्ध शाओमी पायलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कार का ऑटोनोमस ड्राइविंग फंक्शन है। डिमांड बढ़ने के साथ कंपनी इसकी डिलीवरी भी ग्राहकों को तेजी से दे रही है। इसके साथ फास्ट चार्जर मिला है जिसकी मदद से सिर्फ 15 मिनट में इसे 510 किमी रेंज तक चार्ज किया जा सकता है।
End Of Feed