आ रहा है फोर्स गुरखा का रियर व्हील ड्राइव मॉडल, जान लीजिये कीमत, साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
भारत में SUVs की पसंद में लगातार इजाफा हो रहा है। SUVs के साथ साथ ऑफ-रोड कारों को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। फोर्स गुरखा भी एक ऐसी ही कार है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब कंपनी गुरखा का रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट लेकर आई है। आइये जानते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
आ रहा है फोर्स गुरखा का रियर व्हील ड्राइव मॉडल
Force Gurkha Rear Wheel Drive: भारत में SUVs की पसंद में लगातार इजाफा हो रहा है। SUVs के साथ-साथ ऑफ रोड कारों को भी भारत में काफी पसंद किया जाने लगा है। अपने दमदार इंजन और रफ लुक की बदौलत ऑफ रोड कारें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। भारत में महिंद्रा थार को ऑफ रोड किंग माना जाता है और थार के मुकाबले में फोर्स की गुरखा कार भी है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। अब हाल ही में कंपनी ने गुरखा का रियर ड्राइव वेरिएंट पेश किया है। यह वेरिएंट सिर्फ 3 डोर मॉडल में ही मिलेगा और 5 डोर मॉडल को फिलहाल रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन प्रदान नहीं किया गया है। भारत में फोर्स गुरखा 3 डोर के साथ-साथ 5 डोर ऑप्शन में भी मौजूद है।
इंजन | 2.6 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन |
अधिकतम ताकत | 138 हॉर्सपावर |
अधिकतम टॉर्क | 320 nm |
पावरट्रेन | रियर व्हील ड्राइव |
कितने यात्री बैठ सकते हैं | 4 |
ऑनलाइन एक डॉक्यूमेंट सामने आया है और इस डॉक्यूमेंट में मौजूद जानकारी के अनुसार, रियर व्हील ड्राइव मॉडल की सीटिंग में खास बदलाव नहीं किये जाएंगे। इसका सीधा मतलब ये है कि फोर्स गुरखा रियर व्हील ड्राइव भी 4 सीटर कार ही होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार कार के डिजाईन में भी कुछ खास बदलाव नहीं किया जाएगा और कार फिलहाल मार्केट में मौजूद फोर्स गुरखा 4x4 जैसी ही दिखेगी। हालांकि 4x4 सिस्टम के हट जाने की वजह से कार पहले से ज्यादा किफायती हो सकती है।
इंजन और मुकाबला
फोर्स गुरखा का रियर व्हील ड्राइव मॉडल भारत में महिंद्रा थार रियर व्हील ड्राइव से मुकाबला करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार फोर्स गुरखा 4 मीटर के अंदर मौजूद SUV नहीं है और इसीलिए इस कार की कीमत महिंद्रा थार से ज्यादा हो सकती है। आपको बता दें कि भारत में फोर्स गुरखा 3 डोर 4x4 की कीमत 16.75 लाख रुपये से शुरू होती है। कार में 2.6 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा और यह इंजन 138 हॉर्सपावर की ताकत और 320 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited