Force Gurkha के 5 डोर और 3 डोर वेरिएंट भारत में होंगे लॉन्च, कंपनी ने दिखाई झलक
Force Gurkha 5 Door And 3 Door: फोर्स ने भारतीय मार्केट के लिए नई गुरखा एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है, इसमें 5 डोर और 3 डोर दोनों वर्जन के लॉन्च होने की जानकारी मिली है। बता दें कि अप्रैल 2023 में नए ईंधन नियम आने की वजह से गुरखा 3 डोर की बिक्री बंद कर दी गई थी, वहीं 5 डोर मॉडल बिल्कुल नया है।
5 डोर वेरिएंट के साथ कंपनी 3 डोर वेरिएंट का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करने वाली है।
- फोर्स गुरखा 5 डोर और 3 डोर
- दोनों वेरिएंट साथ में होंगे लॉन्च
- कंपनी ने जारी किया नया टीजर
Force Gurkha 5 Door And 3 Door: 5 दरवाजों वाली आगामी महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी से मुकाबला करने की तैयारी अब फोर्स ने पूरी कर ली है। कंपनी बहुत जल्द भारत में नई 5 दरवाजों वाली गुरखा एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। 5 डोर वेरिएंट के साथ कंपनी 3 डोर वेरिएंट का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करने वाली है जिसे बीएस6 के नए नियमों के चलते अप्रैल 2023 में बंद कर दिया गया था। नई गुरखा एसयूवी ना सिर्फ पहाड़ी दुर्गम रास्तों या रेगिस्तान के लिए परफेक्ट है, बल्कि शहरी इलाकों के लिए भी ये तगड़ी कार है।
एसयूवी में क्या नया, क्या पुराना
पांच दरवाजों वाली नई फोर्स गुरखा दिखने में इसके 3-डोर मॉडल जैसी ही है, चाहे अगला हिस्सा हो, हेडलाइट हो, स्नॉर्कल हो, बंपर्स हों या फिर टेललाइट्स हों, सब मौजूदा गुरखा जैसा ही है। इस दमदार ऑफ रोडर में अब 3 की जगह पांच दरवाजे दिए जाएंगे और इसके साथ नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिले हैं जो ऑल टेरेन टायर्स से लैस हैं। गुरखा की लंबाई बढ़ने के बाद स्वाभाविक रूप से इसका व्हीलबेस बढ़ा है जिससे बीच की कतार वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह बन गई है।
इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं!
इंटीरियर की बात करें तो नई 5-डोर फोर्स गुरखा का केबिन भी स्टैंडर्ड गुरखा जैसा ही नजर आ रहा है। यहां ग्रे थीम वाले इंटीरियर और 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा मैनुअल एसी कंट्रोल साफ दिख रहा है। इसके बीच में बेंच सीट्स और पिछले हिस्से में कैप्टन सीट्स दी जाने वाली हैं। कुल मिलाकर नई गुरखा इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में 3 दरवाजों वाले मॉडल जैसी ही होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई गुरखा 5 डोर को भारत में अगले महीने यानी मई 2024 की शुरुआती में लॉन्च किया जा सकता है।
मर्सिडीज से लिया गया है इंजन
फोर्स गुरखा के 5-डोर वेरिएंट में भी समान 2.6-लीटर कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन मिलेगा जो मर्सिडीज से लिया गया है। ये इंजन 90 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिला है। कंपनी इस एसयूवी को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश कर सकती है और हमारा मानना है कि इसकी एक्सशोरूम कीमत 16 से 17 लाख रुपये के बीच होगी। इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर और महिंद्रा थार 5-डोर से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited