Force Gurkha Automatic: थार के मुकाबले में आ रही ऑटोमैटिक गुरखा, कंपनी ने दिया ये बयान

भारत में SUVs को काफी पसंद किया जाता है। साथ ही ऑफ रोड कारों को भी भारत में अब काफी पसंद किया जाने लगा है। महिंद्रा थार भारत में मौजूद सबसे काबिल ऑफ रोड कारों में से एक है और फोर्स की गुरखा थार भी ऑफ रोड सेगमेंट की काफी प्रचलित कार है। कुछ समय पहले ऐसी खबर आ रही थी कि फोर्स जल्द ही गुरखा का ऑटोमैटिक वेरिएंट भी पेश कर सकती है। अब कंपनी ने इस बारे में बयान जारी किया है।

Force Gurkha AutomaticForce Gurkha AutomaticForce Gurkha Automatic

थार के मुकाबले में आ रही ऑटोमैटिक गुरखा, कंपनी ने दिया ये बयान

Force Gurkha Automatic: पिछले कुछ समय से भारत में SUVs को काफी पसंद किया जाने लगा है। इसके साथ ही ऑफ रोड क्षमता वाली कारों को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। महिंद्रा थार भारत में मौजूद सबसे काबिल ऑफ रोड कारों में से एक है। थार को सबसे बड़ा और करीबी चैलेंज फोर्स गुरखा से मिलता है। थार का रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट भारत में काफी पॉपुलर हुआ जिसे देखते हुए कुछ समय पहले ही फोर्स ने गुरखा का रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट भी लॉन्च किया था। इसके बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि महिंद्रा थार ऑटोमैटिक से मुकाबला करने के लिए फोर्स जल्द ही गुरखा का ऑटोमैटिक वेरिएंट भी पेश कर सकती है। अब हाल ही में कंपनी ने इस बारे मं एक जरूरी बात कही है।

कंपनी ने दिया बयान

कंपनी ने बयान देते हुए कहा है कि ‘पिछले कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फोर्स गुरखा को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। हम हमारे समुदाय और स्टेकहोल्डर्स से मिले जूनून और इच्छा को काफी सम्मान देते हैं लेकिन फिलहाल ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि कंपनी नहीं करती है।’

End Of Feed