सस्ती मर्सिडीज जी-वैगन है नई Force Gurkha SUV, इंजन और लुक दोनों लग्जरी

Force Gurkha An Affordable Mercedes G-Wagon: फोर्स जल्द भारत में नई गुरखा 5 डोर और 3 डोर एसयूवी लॉन्च करने वाली है। दिखने में नई गुरखा बहुत कुछ मर्सिडीज जी-वैगन का सस्ता मॉडल लगती है। मजेदार बात तो ये है कि इस एसयूवी के साथ इंजन भी मर्सिडीज का ही मिलता है और लुक में ये धाकड़ है।

5 डोर वेरिएंट के साथ कंपनी 3 डोर वेरिएंट का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करने वाली है

मुख्य बातें
  • फोर्स गुरखा है सस्ती मर्सिडीज जी-वैगन
  • जल्द भारत में लॉन्च होगी ये नई SUV
  • 3 और 5 दरवाजों वाले वेरिएंट होंगे पेश

Force Gurkha An Affordable Mercedes G-Wagon: 5 दरवाजों वाली आगामी महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी से मुकाबला करने की तैयारी अब फोर्स ने पूरी कर ली है। कंपनी जल्द नई 5 दरवाजों वाली गुरखा एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। 5 डोर वेरिएंट के साथ कंपनी 3 डोर वेरिएंट का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। दिखने में नई गुरखा बहुत जोरदार है जो सस्ती मर्सिडीज जी वैगन भी कही जा रही है। इस एसयूवी के साथ कंपनी इंजन भी मर्सिडीज का ही देती है और इसका स्टाइल और डिजाइन जी वैगन से काफी मिलता-जुलता है।

एसयूवी में क्या नया, क्या पुराना

पांच दरवाजों वाली नई फोर्स गुरखा दिखने में इसके 3-डोर मॉडल जैसी ही है, चाहे अगला हिस्सा हो, हेडलाइट हो, स्नॉर्कल हो, बंपर्स हों या फिर टेललाइट्स हों, सब मौजूदा गुरखा जैसा ही है। इस दमदार ऑफ रोडर में अब 3 की जगह पांच दरवाजे दिए जाएंगे और इसके साथ नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिले हैं जो ऑल टेरेन टायर्स से लैस हैं। गुरखा की लंबाई बढ़ने के बाद स्वाभाविक रूप से इसका व्हीलबेस बढ़ा है जिससे बीच की कतार वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह बन गई है।

End Of Feed