जल्द आ रहा है Force Gurkha का नया बेस वेरिएंट, Thar और Jimny का टेंशन बढ़ाएगा
Force Gurkha New Base Variant: कंपनी ने इस दमदार एसयूवी का बेस वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारियां कर दी हैं। कंपनी कम कीमत पर गुरखा लॉन्च करेगी जिससे जिम्नी और थार का टेंशन बढ़ जाएगा। थार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये है, जिम्नी की 12.74 लाख और थार रॉक्स के लिए 12.99 लाख रुपये कीमत अदा करनी होती है।
कंपनी ने इस दमदार एसयूवी का बेस वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारियां कर दी हैं।
- जल्द आ रहा गुरखा का बेस वेरिएंट
- जिम्नी और थार का टेंशन बढ़ा देगा
- मुकाबले के हिसाब से अभी महंगी
Force Gurkha New Base Variant: फोर्स ने लंबे इंतजार के बाद मई 2024 में नई 5 और 3 दरवाजों वाली खुरखा एसयूवी भारत में लॉन्च की हैं। नई गुरखा 5 डोर की एक्सशोरूम कीमत 18 लाख रुपये है, वहीं इसके 3 डोर मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 16.75 लाख है। अब कंपनी ने इस दमदार एसयूवी का बेस वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारियां कर दी हैं। मुकाबले को देखते हुए कंपनी कम कीमत पर गुरखा लॉन्च करेगी जिससे जिम्नी और थार का टेंशन बढ़ जाएगा। यहां महिंद्रा थार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये है, जिम्नी की 12.74 लाख और थार रॉक्स के लिए 12.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत अदा करनी होती है।
किनसे है मुकाबला
फोर्स गुरखा का बेस वेरिएंट मुकाबले की कीमत में इसी बड़े फासले को मिटाने के लिए आ रहा है। फिलहाल मार्केट में बिक रही गुरखा का सबसे बड़ा मुकाबले महिंद्रा थार है जो फिलहाल सिर्फ 3 डोर में उपलब्ध है, हालांकि जल्द इसका 5 डोर वेरिएंट बाजार में आने वाला है। महिंद्रा थार को पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है और 2 व्हील ड्राइव भी चुना जा सकता है, इसके अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी एसयूवी में मिलता है।
4-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड
फोर्स गुरखा सिर्फ डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है, वहीं सामान्य तौर पर इसके साथ 4 व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। थार के एएक्स ऑप्शनल 4डब्ल्यूडी के मुकाबले गुरखा 3 डोर की कीमत 1.75 लाख रुपये ज्यादा है। यानी कीमत भले ही मुकाबले से कुछ ज्यादा है, लेकिन ये एक तरफा गाड़ी है।
ये भी पढ़ें : भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में डेब्यू करेगी नई Hyundai IONIQ 9, बजट होगा बड़ा
मर्सिडीज का इंजन
फोर्स गुरखा के साथ 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो मर्सिडीज से लिया है। ये दमदार इंजन 140 एचपी ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। बता दें कि पिछले मॉडल के मुकाबला इसकी ताकत में बड़ा इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर ये दमदार और फुर्तीला इंजन है जो एक दमदार ऑफरोडर की निशानी होती है।
हाइटेक फीचर्स से लैस
गुरखा एसयूवी को केबिन में भी बड़े बदलाव मिले हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड ओआरवीएम, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग अडजस्ट, रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कई ऐसे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी नई Hyundai Creta Electric, मार्केट में मचाएगी धूम
हजारों शिकायतों के बावजूद टॉप पर पहुंची Ola, 2024 में बेच डाले 4 लाख ई-स्कूटर
Royal Enfield जल्द ला रही नई Classic 650 Twin, चहेती बाइक का दमदार अवतार
Oben की Electric Bikes अब खरीद सकेंगे इस राज्य के लोग, शुरू हुआ पहला शोरूम
स्टीलबर्ड ने लॉन्च की हेलमेट की नई विंटेज रेंज, कम कीमत में मिलेगा जोरदार स्वैग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited